आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और मां पर FIR नियुक्ति के लिए छिपाई बड़े बेटे की सरकारी नौकरी आरटीओ के पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा केस में अब पांचवीं जांच एजेंसी की एंट्री हो गई है। लोकायुक्त ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) आयकर विभाग और डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) के बाद अब ग्वालियर पुलिस ने सौरभ शर्मा और उसकी मां उमा शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। परिवहन विभाग की तरफ से सौरभ और उमा शर्मा के खिलाफ ग्वालियर के सिरोल थाना में शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। साल 2016 में परिवहन विभाग में अनुकंपा नियुक्ति लेते समय सौरभ और उसकी मां उमा शर्मा ने शपथ पत्र में बड़े भाई सचिन शर्मा की छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की बात छिपाई थी। सौरभ की नियुक्ति को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू पहले ही लोकायुक्त में शिकायत कर चुके थे। बता दें कि दैनिक भास्कर 20 दिन पहले ही खुलासा कर चुका था कि सौरभ पर झूठे शपथ पत्र में मामला दर्ज होने वाला है। मेट्रो की ब्लू लाइन के लिए मिट्टी की टेस्टिंग भोपाल मेट्रो की दूसरी- ब्लू लाइन के लिए मिट्टी की टेस्टिंग शुरू हो गई है। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) के सामने स्टेशन और आईटीआई-जेके रोड पर पिलर के लिए टेस्टिंग हो चुकी है। अफसरों के मुताबिक जिस जगह स्टेशन बनेंगे और जहां पिलर खड़े किए जाएंगे वहां पहले मिट्टी की टेस्टिंग की जाएगी। ताकि पता चल सके कि जमीन कितनी मजबूत है।गौरतलब है कि ऑरेंज लाइन के साथ भदभदा-रत्नागिरी के बीच मेट्रो की ब्लू लाइन का काम भी शुरू हो गया है। ये पूरा प्रोजेक्ट 1006 करोड़ रुपए का है। कुल 13 किमी लंबे इस रूट पर 14 स्टेशन भी बनेंगे। भोपाल के इकोलॉजिकल पार्क में आग पौधे झुलसे भोपाल के लहारपुर स्थित इकोलॉजिकल पार्क में आग लगने से सैकड़ों पौधे झुलस गए। शनिवार सुबह तक आग धधक रही थी। जिसे रहवासियों ने बुझाया। वन विभाग का इकोलॉजिकल पार्क 1500 हेक्टेयर एरिया में फैला है। यहां सुबह-शाम हजारों लोग घूमने पहुंचते हैं। आसपास हरियाली सबका मन मोह लेती है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पार्क में आग लग गई। इससे सैकड़ों छोटे पौधे झुलस गए। इंदौर में मार्च-अप्रैल में तीन लाइव कॉन्सर्ट इंदौर में हनी सिंह और दिलजीत दोसांझ के बाद मार्च और अप्रैल में तीन और बड़े लाइव कॉन्सर्टआयोजित होने वाले हैं। इंदौर में 23 मार्च को सुनिधि चौहान 27 मार्च को अल्ताफ राजा और 19 अप्रैल को अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट होना है। इन कॉन्सर्ट की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम इंदौर मनोरंजन कर की वसूली को लेकर पहले से ही एक्शन मोड में आ गया है। निगम अधिकारियों ने इन कॉन्सर्ट के आयोजकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। बता दें कि इंदौर में हुए दिलजीत दोसांझ और हनी सिंह के कॉन्सर्ट में टैक्स को लेकर हुआ विवाद अभी तक जारी है। बिजली के बकायादारों के घर से उठाए टीवी फ्रीज-बाइक उज्जैन में बकायादारों से बिजली विभाग की टीम सख्ती बरत रही है। टीम घर से बाइक टीवी फ्रीज तक कुर्क करके ला रही है। अब तक 330 लोगों पर कार्रवाई की गई। एक माह में 80 लाख रुपए की वसूली हुई है। शुक्रवार को भी बिजली विभाग की टीम ने घट्टिया सहित कई इलाकों से लोगों के घर से सामान कुर्क कर लिया है। रीवा सीधी मऊगंज-अनूपपुर में आज आंधी चलेगी मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और दो साइक्लोनिक सिस्टम का असर शनिवार को कम हो जाएगा। इससे भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर उज्जैन नर्मदापुरम संभाग में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। वहीं रीवा सीधी मऊगंज और अनूपपुर में 40 से 50Km प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इससे पहले शुक्रवार को सतना मैहर सागर दमोह और सिंगरौली में ओले गिरे। कई जिलों में बारिश हुई। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया- मौजूदा सिस्टम का असर 22 मार्च तक रहेगा। 24 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। यह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इससे मध्यप्रदेश में भी मौसम बदलेगा।