Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Mar-2025

हरियाणा में महायज्ञ में आए ब्राह्मणों पर फायरिंग हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चल रहे 1008-कुंडिया महायज्ञ में बवाला हुआ है. यहां पर जहां पत्थरबाजी हुई है. वहीं गोली भी चलाई गई है. घटना के बाद यहां पर अफरातफरी मच गई और तनाव फैल गया. फिलहाल पुलिस मौके पर है और फायरिंग करने वालों की तलाश कर रही है. जानकारी मिली है कि इस गोलीकांड में एक घायल हुआ है.घायल की पहचान उत्तर प्रदेश के लखनऊ आशीष के रूप में हुई है और उसकी जांघ में गोली लगी है. उधर यूपी के है युवक प्रिंस सिर पर पत्थर लगा है अजित पवार बोले-मुस्लिमों को आंख दिखाने वाले को बख्शेंगे नहीं नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र में लगातार नेताओं की बयानबाजी जारी है। इस बीच डिप्टी CM अजित पवार ने मुस्लिम समुदाय को सुरक्षा का आश्वासन दिया है अजित पवार ने कहा- जो भी मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाएगा दो समूहों के बीच संघर्ष भड़काकर कानून व्यवस्था को बाधित करेगा और कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा। वह चाहे कोई भी हो उसे किसी भी हालत में बख्शा या माफ नहीं किया जाएगा पवार ने ये बयान पार्टी की ओर से मुंबई के इस्लाम जिमखाना में शुक्रवार को दी गई इफ्तार पार्टी के दौरान दिया। । असम NIT छात्रा का आरोप- प्रोफेसर ने जांघ छुई असम के सिलचर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी टीचर की पहचान कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा के रूप में हुई है। पीड़ित की शिकायत पर प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है पीड़ित छात्रा की शिकायत के मुताबिक प्रोफेसर ने मुझे अपने पास बैठने के लिए कहा और मुझसे पूछा कि मुझे कम अंक क्यों मिले। उसने मेरे हाथ पकड़ना शुरू कर दिया और मेरी उंगलियों को छुआ। फिर उसने धीरे-धीरे मेरी जांघों को पकड़ लिया। मणिपुर- सुप्रीम कोर्ट के जजों का प्रतिनिधिमंडल इंफाल पहुंचा सुप्रीम कोर्ट के जजों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार सुबह इंफाल पहुंचा। जस्टिस बी.आर. गवई के नेतृत्व में जज प्रतिनिधिमंडल मणिपुर में हुए जातीय हिंसा के बाद विस्थापित हुए लोगों से मिलेंगे और राहत शिविरों का दौरा करेंगे इसके साथ ही चुराचांदपुर जिले में मिनी सचिवालय से कानूनी सेवा शिविरों कानूनी सहायता क्लीनिकों और अस्थायी चिकित्सा सुविधाओं का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे इसके बाद वे बिष्णुपुर में मोइरांग कॉलेज में एक राहत शिविर जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट का जज प्रतिनिधिमंडल रविवार को मणिपुर उच्च न्यायालय में एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। कन्नड़ संगठनों ने आज कर्नाटक बंद बुलाया कर्नाटक के बेलगावी में 21 फरवरी को मराठी में बात नहीं करने पर कर्नाटक रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KRTC) के बस कंडक्टर को लोगों ने पीट दिया था। जिसके बाद कन्नड़ और मराठी भाषी लोगों के बीच लगातार विवाद चल रहा है इस घटना के विरोध में आज (22 मार्च) कर्नाटक बंद बुलाया गया है। ये बंद कन्नड़ चलावली वातल पक्ष के फाउंडर और पूर्व विधायक वातल नागराज और कई कन्नड़ संगठनों ने संयुक्त रूप से बुलाया है। बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। लंदन का सबसे बड़ा एयरपोर्ट 18 घंटे बंद रहा ब्रिटेन की राजधानी लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट करीब 18 घंटे बंद रहा। एयरपोर्ट के पास एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में 20 मार्च की रात आग लगी थी इस वजह से एयरपोर्ट की बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी। 1350 फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी गईं 2 लाख 91 हजार पैसेंजर्स प्रभावित हुए। ब्रिटिश एयरवेज की सबसे ज्यादा 341 फ्लाइट कैंसिल हुईं। दिल्ली से लंदन जाने वाली 6 एअर इंडिया फ्लाइट्स भी कैंसिल हुईं। संसद में सरकार बोली- चीन का अवैध कब्जा स्वीकार नहीं केंद्र सरकार ने शुक्रवार को संसद में बताया कि भारत को चीन के दो नए काउंटी (कस्बे) बनाने की जानकारी मिली है जिसका कुछ हिस्सा लद्दाख में आता है। सरकार ने कहा कि इसका डिप्लोमेटिक तरीके से कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है। 20 राज्यों में बारिश की संभावना देश के 20 राज्यों में शनिवार को बारिश की संभावना है। मध्यप्रदेश में शुक्रवार से मौसम बदल गया। दमोह सागर मंडला डिंडौरी और सिंगरौली समेत कई जिलों में बारिश हुई। प्रदेश में आज भी बारिश का अलर्ट है राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से कई जिलों में मौसम बदल रहा। जयपुर नागौर बीकानेर जैसलमेर जोधपुर समेत कई शहरों में शुक्रवार को बादल छाए। आज से मौसम साफ हो जाएगा।