मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में सिंचाई लघु सिंचाई और ग्रामीण निर्माण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण और संवंर्द्धन के लिए वृहद स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन और समृद्धि का आधार जल है इसलिए जल संचय और जलधाराओं गाड़-गदेरों के पुनर्जीवीकरण की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएं मुख्यमंत्री ने सिंचाई लघु सिंचाई विभाग और नगर निगमों को शहरी क्षेत्र में वर्षा जल संचय के लिए मिलकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने ग्राउंड वाटर रिचार्ज पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कार्यों के लिए पुरानी पंरपराओं को छोड़कर नवाचार पर विशेष ध्यान दिया जाए। सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने जमरानी और सौंग बांध परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज की समस्याओं के समाधान के लिए तेजी से कार्य किए जाएं और चैक डेम के निर्माण की दिशा में भी कार्य किए जाएं। संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा के बाद प्रदेश में पहाड़ी बनाम मैदानी का माहौल कुछ लोगों के द्वारा बनाने का प्रयास क्या जा रहा है इसके विरोध में मैदानी मंच के लोगों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। पत्र में इस बात की अपील की गई कि प्रदेश में पहाड़ी मैदानी सभी वर्षों से भाईचारे के साथ रहते हुए आ रहे हैं लेकिन वर्तमान में कुछ लोगों द्वारा इस एकता को खंडित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे प्रधानमंत्री के द्वारा संज्ञान लिया जाए। पर्यटन नगरी मसूरी में हो रहे अवैध निर्माण कार्यों को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का डंडा एक बार फिर चला माल रोड में चल रहे अवैध निर्माण कार्य को आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा सील कर दिया गया वहीं लोगों को हिदायत दी गई है कि शहर में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण कार्य ना करें संयुक्त सचिव के निर्देश पर आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने माल रोड स्थित एक निर्माण कार्य को सील कर दिया वहीं निकट ही दो दुकानों को भी सील कर दिया गया l मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा मानचित्र स्वीकृति के उपरांत ही निर्माण कार्य करने के लिए कहा गया है लेकिन कुछ लोगों द्वारा शहर में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी l रूडकी के पीरबाबा कॉलोनी में बीच रास्ते मे किया गया अतिक्रमण आखिरकार आज कोर्ट के आदेश पर रूडकी तहसील के अमीन रामपाल पासवान द्वारा हटवाया गया आपको बता दे कि बीच रास्ते मे किये गए अतिक्रमण को लेकर आज से 22 वर्ष पहले रेखा यादव की तरफ से कोर्ट में शिकायत दायर की थी जिसके बाद अब जाकर कोर्ट ने तहसील प्रशासन को बीच रास्ते मे किये गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए थे जिसके बाद आज तहसील के अमीन रामपाल पासवान ने जे सी बी लेकर अतिक्रमण को हटवाया 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए परिवहन विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है जिसे लेकर आरटीओ प्रशासन और चारधाम यात्रा के परिवहन नोडल अधिकारी सुनील शर्मा की अध्यक्षता में वाहन संचालकों की बैठक हुई। इस बीच सुनील शर्मा ने कहा कि सभी बस टैंपो ट्रैवलर मैक्सी टैक्सी और टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटरों को बैठक में बुलाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि आने वाली चारधाम यात्रा में यात्रियों को अच्छी सुरक्षित और उचित दरों पर वाहन उपलब्ध हो और यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए जिसके साथ सभी टूर एंड ट्रैवल संचालक अपने यात्रियों का पंजीकरण कराएं ताकि उनको आसानी से ट्रिप कार्ड बनाकर अपने गंतव्य स्थान तक भेजा जाए। उत्तराखंड बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है गौरतलाप है कि पिछले दिनों जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई थी उसके बाद अब अगली कड़ी में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति भाजपा संगठन को करनी है ऐसे में प्रदेश महामंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और किसान मोर्चे की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चहर को पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया हैं जल्द ही पर्यवेक्षकों द्वारा उत्तराखंड आकर इसी महीने चुनाव तिथि की घोषणा कर दी जाएगी जिसके बाद पार्टी संविधान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया जाएगा मुख्यमंत्री पु्ष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में कृषि और उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होने राज्य में कृषकों की आय बढ़ाने के लिए ज्ञान-विज्ञान के साथ परंपरागत खेती को बढ़ावा दिये जाने। जिन क्षेत्रों में किसान अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें उसी क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। विभागों द्वारा जो भी कार्य किये जा रहे हैं उनका परिणाम धरातल पर दिखे। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विभागों द्वारा जिन योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है उनकी भौतिक स्थिति वित्तीय प्रगति आउटकम और आउटपुट के आधार पर कार्य किये जाएं ताकि बजट का भी सही तरीके से उपयोग हो और लोगों की आजीविका भी बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।