Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Mar-2025

शंभू बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटनी शुरू पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया शेड तोड़े शेड तोड़े; आंदोलनकारी भूख हड़ताल पर पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर गुरुवार सुबह हरियाणा पुलिस ने बैरिकेड हटाने का काम शुरू कर दिया। पुलिस यहां वाहनों की आवाजाही शुरू कराएगी। बुधवार को पंजाब पुलिस ने 13 महीने से बंद शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली करा लिया था। केंद्र सरकार के साथ चंडीगढ़ में हुई सातवीं वार्ता के बाद किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत लगभग 200 किसान नेताओं को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में ले लिया गया। नागपुर हिंसा- मास्टरमाइंड फहीम समेत अब तक 84 गिरफ्तार नागपुर हिंसा मामले में अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि बुधवार को महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने यह संख्या 69 बताई थी। इनमें आठ विश्व हिंदू परिषद (VHP) कार्यकर्ता भी शामिल हैं। वहीं पुलिस ने बुधवार को मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान को गिरफ्तार किया। फहीम समेत 19 आरोपियों को 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। उसने 500 से ज्यादा दंगाइयों को इकट्ठा किया और हिंसा को बढ़ावा दिया। ED 10 साल में 2 नेताओं को सजा दिला पाई वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में बताया कि सांसदों विधायकों सहित नेताओं पर ED के दर्ज मामलों में दोष साबित होने की दर बेहद कम है। पिछले 10 साल में ED ने 193 नेताओं पर केस दर्ज किए जिनमें केवल 2 साबित हो सके। हालांकि इस दौरान किसी को निर्दोष करार नहीं दिया गया। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सांसद एए रहीम के सवाल का राज्यसभा में जवाब दे रहे थे। सांसद ने पूछा था कि ED ने 10 सालों में कितने नेताओं पर केस दर्ज किए। क्या विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई बढ़ी है। कितनों को सजा हुई और कितने निर्दोष पाए गए। पश्चिम बंगाल में बार में काम कर सकेंगी महिलाएं पश्चिम बंगाल विधानसभा ने बुधवार को एक बिल पास किया जिससे अब महिलाएं बार में काम कर सकेंगी। वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल वित्त विधेयक 2025 पेश किया। इसमें बंगाल आबकारी अधिनियम 1909 में बदलाव कर ऑन श्रेणी की शराब दुकानों में महिलाओं की नियुक्ति पर लगी रोक हटाने का प्रावधान है। इसके अलावा बिल में अवैध शराब निर्माण रोकने और छोटे चाय बागानों को कर राहत देने के प्रावधान भी हैं। असम में नए यूरिया प्लांट को केंद्र की मंजूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक हुई। इसमें कई विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। असम में ₹10601.4 करोड़ की लागत से नया यूरिया प्लांट लगाया जाएगा। यहां साल भर में 12.7 लाख टन यूरिया का प्रोडक्शन होगा। महाराष्ट्र में बिल्ड ऑपरेट और ट्रांसफर (BOT) मोड पर 6-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे को मंजूरी दी गई है। साथ ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को प्रमोट करने के लिए इंसेंटिव स्कीम को एक साल के लिए बढ़ाया। यह स्कीम 31 मार्च 2026 तक जारी रहेगी और इस पर करीब ₹1500 करोड़ खर्च होंगे। मिल्क प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए दो योजनाओं के लिए खर्चा बढ़ाकर ₹6190 करोड़ किया गया है। संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन को लागू करने को मंजूरी दी गई है। हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है। चंडीगढ़ के द डिफेंस जिओइन्फॉर्मैटिक्स रिसर्च स्टैब्लिशमेंट ने चंबा लाहौल-स्पीति किन्नौर में ऑरेंज कुल्लू में येलो और शिमला में ग्रीन अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को लाहौल-स्पीति किन्नौर चंबा कांगड़ा और कुल्लू जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। हालांकि बीते दिन राज्य का मौसम सूखा रहा लेकिन अटल टनल रोहतांग के पास हल्की बर्फबारी हुई। इजराइल ने गाजा में टैंक उतारे जमीनी हमले शुरू इजराइल ने गाजा में एक बार फिर से टैंक उतारकर जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक उसने गाजा पट्टी के सेंट्रल और साउथ के हिस्सों में ग्राउंड ऑपरेशन चालू किया हैं। IDF के इस ग्राउंड ऑपरेशन का मकसद नॉर्थ और साउथ गाजा के बीच एक बफर जोन बनाना और इजराइल बॉर्डर से लगे सिक्योरिटी जोन का विस्तार करना है। चीन ने कनाडा के 4 नागरिकों को फांसी दी चीन ने हाल ही में चार कनाडाई नागरिकों को मौत की सजा दी है। कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इन नागरिकों को ड्रग्स से जुड़े मामलों में फांसी दी गई। कनाडा की सरकार ने इन फांसियों की कड़ी निंदा की है और कहा है कि उसने कई बार दया याचना की थी लेकिन चीन ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इस कदम के बाद कनाडा और चीन के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंध और बिगड़ सकते हैं। हाल ही में दोनों देशों ने एक-दूसरे के व्यापार पर शुल्क बढ़ाने के फैसले लिए थे जिससे व्यापारिक विवाद और गहरा गया था।