शेयर बाजार में तेजी सेंसेक्स 75900 के पार आज शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 75900 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 23050 पर कारोबार कर रहा है। आईटी ऑटो और मीडिया सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 2% से ज्यादा बढ़ा जबकि आईटी इंडेक्स 1.60% और ऑटो इंडेक्स 1% ऊपर रहा। 🔹 ओला इलेक्ट्रिक के शोरूम्स पर छापेमारी 10 स्कूटर्स जब्त महाराष्ट्र RTO ने ओला इलेक्ट्रिक के 10 से ज्यादा शोरूम्स पर छापा मारा। अधिकारियों के मुताबिक इन शोरूम्स में जरूरी ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं पाए गए जिसके चलते 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर जब्त कर लिए गए। मुंबई के चार अलग-अलग RTO ऑफिसों ने इन स्टोर्स को नोटिस भेजे हैं। 🔹 हीरो मोटोकॉर्प में 6 सीनियर एग्जिक्युटिव्स का इस्तीफा हीरो मोटोकॉर्प में बड़े स्तर पर सीनियर एग्जिक्युटिव्स ने इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल द्वारा कर्मचारियों को दी गई सख्त चेतावनी के बाद अब तक 6 से ज्यादा सीनियर अधिकारी कंपनी छोड़ चुके हैं। कर्मचारियों का कहना है कि चेयरमैन के सख्त रुख के चलते यह इस्तीफे हुए हैं। 🔹 UPI को बढ़ावा देने के लिए इंसेंटिव स्कीम 2026 तक बढ़ी केंद्र सरकार ने UPI को प्रमोट करने के लिए इंसेंटिव स्कीम को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। यह स्कीम अब 31 मार्च 2026 तक जारी रहेगी जिसमें 1500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। रुपे डेबिट कार्ड और BHIM-UPI से 2000 रुपए तक के पर्सन-टू-मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर छोटे दुकानदारों को 0.15% इंसेंटिव मिलेगा। 🔹 सोने का नया रिकॉर्ड 88680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा सोने की कीमतें नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई हैं। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹88680 पर खुला और थोड़ी गिरावट के बाद ₹88649 पर बंद हुआ। वहीं चांदी की कीमत ₹432 गिरकर ₹99968 प्रति किलो पर आ गई। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस साल सोना ₹92000 तक पहुंच सकता है।