Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Mar-2025

उप स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पूजन पर राजनीति गरमाई सांसद और विधायक आमने-सामने नगर निगम ठेकेदार ने भुगतान ना होने पर परिवार सहित आत्महत्या की दी चेतावनी प्रेम प्रसंग में चली लाठियां करोड़ों की लागत बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर शराब बंदी नहीं तो निकलेगी सीएम की शवयात्रा विधानसभा क्षेत्र परासिया के अंतर्गत पांच नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच श्रेय की राजनीति शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर जिले के भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू एवं परासिया के कांग्रेसी विधायक सोहन बाल्मिक आमने-सामने आ गए हैं। जानकारी के अनुसार झुर्रेमालसेतपरास खजरीअतु डूंगरिया एव पटपडा में उप स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है। जिसमें की झुर्रेमाल में बाकायदा नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें कालम भी खड़े हो गए हैं।वहीं सेतपरास में भी निर्माण कार्य चालू है। कल 6 मार्च को जिले के सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य एवं परासिया के विधायक सोहन बाल्मिक की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। इस मामले को लेकर विधायक सोहन वाल्मीकि का कहना है कि उन्होंने पूर्व में ही उप स्वास्थ्य केन्द्रो का भूमि पूजन कर दिया है।जिसके बाद से स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कर जारी है।लेकिन वहीं दूसरी ओर जिले के सांसद विवेक बंटी साहू दोबारा उप स्वास्थ्य केंद्रो का भूमि पूजन करना चाहते हैं। जो की उचित नहीं है। अमृता कंस्ट्रक्शन के प्रोप्राइटर संजू पटेल ने नगर निगम प्रबंधन को भुगतान ना किए जाने पर परिवार सहित आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दी है। संजू पटेल ने बताया है कि एक वर्ष पूर्व जोन क्रमांक-२ पर चूरा गिट्टी डालने का टेंडर मेरे द्वारा लिया गया था। काम पूरा होने के बावजूद भी निगम द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। मेरे द्वारा साढे ८ लाख का काम किया गया था। जिसका ६ लाख रूपए से अधिक का भुगतान निगम द्वारा नहीं किया जा रहा है। उधारी वाले मुझे लगातार परेशान कर रहे है। कर्ज के चलते अब मेरे मन में आत्महत्या जैसे खयालात आ रहे है। इस बीच अगर ऐसी कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार निगम प्रबंधन होगा। मोहगांव में प्रेमप्रसंग के चलते दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। शब्दों से शुरू हुआ विवाद लाठी डंडों की भाषा में तबदील हो गया। जिसका वीडियों सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक व युवती दोनो ने प्रेम विवाह कर लिया था । जब दोनों घर वापस लौटे तो दोनों परिवार के लोग आमने सामने हो गए । जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद छिड़ गया और देखते ही देखते विवाद मारापीटी में तबदील हो गया। नगर निगम द्वारा करोड़ों रूपए की लागत से ट्रासपोर्ट नगर का निर्माण कार्य किया जाना है। बुधवार को सांसद विवेक बंटी साहू महापौर विक्रम अहके भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव उपायुक्त ईश्वर सिंह चंदेली सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ट्रांसपोर्ट नगर भवन का भूमि पूजन किया गया। सारसवाड़ा के समीप ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया जाना है। बताया जा रहा है कि यह नगर करोड़ों रूपए की लागत से बनाया जाना है। जिसमें ट्रांसपोर्टरों की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। छिंदवाड़ा। माचागोरा ग्राम मेंं जगह-जगह देशी विदेशी कुचिया खोली दी गई है। जिसकी वजह से ग्राम में अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है। शराब की वजह से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाए भी बढ़ गई है। जिससे ग्राम की शांति व्यवस्था भंग हो रही है। इसी के चलते गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने शासन प्रशासन से कुचिया बंद करवाने की मांग की है। वहीं प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर अगर शराब दुकाने बंद नहीं होती है तो हमारे द्वारा गांव गांव में मुख्यमंत्री मोहन यादव की शव यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। महापौर ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं महापौर विक्रम अहके द्वारा चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन उनका समाधान किया जा रहा है। इसीक्रम में बुधवार को महापौर द्वारा वार्ड क्रमांक ४७ बादल भाई कॉलोनी में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। समस्याएं सुन उनका तत्काल समाधान भी किया गया। इसी दौरान उन्होंने लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए अपने आसपास सफाई व्यवस्था बनाएं रखने की अपील भी की। इसी बीच उन्होंने विद्युत योजना २०२४ के अंतर्गत लगभग ५० मकानों को पक्का बिजली कनेक्शन दिया गया। अभिभावक संघ ने सौंपा ज्ञापन अभिभावक संघ ने आज जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू करने की मांग की। अभिभावक संघ ने जिला प्रशासन से कहा कि नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से शुरू होने के सात दिन बाद पुस्तक मेले का आयोजन किया जाए जिसमें 30 प्रतिशत की छूट अभिभावकों को मिले। इस अवसर पर अभिभावक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष रोहित रोविंद मालवी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। विलुप्त प्रजाति का छिंदवाड़ा में मिला सांप छिंदवाड़ा शहर के पंजाब लॉन में आज एक विलुप्त प्रजाति का सांप मिला है। यह सेंडबोआ प्रजाति का बताया जा रहा है इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रूपए में है। सर्प मित्र अतुल तुर्के ने बताया कि उन्हें आज सुबह पंजाब लॉन से फोन आया था कि यहां पर एक सांप दिखाई दिया है जब वे इसे पकडऩे पहुंचे तो यह सेंडबोआ प्रजाति का मिला है जो काफी दुर्लभ है। 650 से ज्यादा जोड़ों ने एक साथ लिए साथ फेरे छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बुधवार को हर्रई और बिछुआ में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। हर्रई में 449 और बिछुआ में 248 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर सांसद बंटी विवेक साहू भी उपस्थित हुए। उन्होनें इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्र की सोच के कारण आज गरीब परिवारों को बेटियों की शादी की चिंता खत्म हो गई है। दोनों स्थानों पर शासन की योजनान्तर्गत प्रत्येक जोड़ों को 49 हजार की सहायता राशि के चेक वितरित करते हुए उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। शिक्षा समिति की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आज शिक्षा समिति की बैठक जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी गोपालसिंह बघेल छिंदवाड़ा बीईओ डीपीसी जेके इरपाचे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।