जिले के वारासिवनी क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक सत्यम कटरे ने अपने माता-पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। किशोर कटरे और प्रतिभा कटरे जो सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं को पहले वारासिवनी के शासकीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर स्थिति के चलते गोंदिया महाराष्ट्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद सत्यम ने खुद पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर 108 एंबुलेंस बुलाने की अपील की और रिश्तेदारों को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वह हाल ही में कोटा से नीट की पढ़ाई कर लौट था। बालाघाट के उत्तर वन मंडल के मोहगांव बीट स्थित कक्ष क्रमांक 1334 में 3 फरवरी की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो भालुओं की मौत हो गई। यह हादसा बालाघाट-लामता हाईवे के गर्जनटोला क्षेत्र में हुआ। रात्रि गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम ने दोनों भालुओं—एक 6 वर्षीय मादा और एक 2 वर्षीय नर—को मृत पाया और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। 4 फरवरी की सुबह अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों भालुओं का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। वन विभाग ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और वाहनों के निरीक्षण के जरिए संदिग्ध ट्रैक्टर या डंपर का पता लगाने की कोशिश जारी है। बैहर के वार्ड क्रमांक 8 इंदिरा गांधी वार्ड में 29 वर्षों से राजस्व भूमि पर निवास कर रहे ग्रामीणों को अब तक पट्टा नहीं मिला है। कई बार मद परिवर्तन कर पट्टा प्रदान करने की मांग की गई लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मंगलवार को ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व मद की भूमि को आबादी मद में परिवर्तित कर पट्टा देने की मांग दोहराई। हालांकि समस्या का अब तक समाधान नहीं हो सका है। बौद्ध धर्म के आस्था केंद्र बौद्ध विहार को ब्राह्मण समाज के कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार को दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आम्बेडकर चौक के पास बैठक आयोजित की गई। इसके बाद एससी/एसटी व ओबीसी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम गोपाल सोनी को ज्ञापन सौंपा गया। दि बुद्धिस्ट सोसायटी के पदाधिकारी चरणदास ढेंगरे व धमेन्द्र कुरील ने मांग की कि बौद्ध विहार को अन्य समाजों के कब्जे से मुक्त कर बौद्ध अनुयायियों को पूजा-अर्चना के लिए सौंपा जाए जैसे अन्य धर्मों की पूजा स्थलों का प्रबंधन उनके समाजों के पास होता है। जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में सोमवार रात सनसनी फैल गई जब 20 वर्षीय युवती शुभी उइके ने कमरे में पंखे से दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतिका के पिता सुनील कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रीडर हैं। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।