Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Mar-2025

भाजपा ने फूंका सौसर विधायक का पुतला 1 वर्ष से पानी के लिए तरस रहे रहवासी जनसुनवाई में आए 129 आवेदन गड्ढे में गिरी लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन की पोकलेन मशीन ईएमएस की खबर के बाद जागा प्रशासन आवारा श्वानों की धर पकड़ हुई तेज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ओर सौसर विधायक विजय चोरे के बयान के विरोध में आज भाजपा नगर मंडल 4 की अध्यक्ष लीला बाजोलिया के नेतृत्त्व में अंबेडकर चौक पर विधायक विजय चौरे का पुतला दहन किया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। कमलनाथ और विजय चौरे के बयान को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक बताया है इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। डूंडा सिवनी के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर पीने के पानी की समस्या को लेकर विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले एक वर्ष से गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गनिर्देशन में अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 129 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । शहर के मोहन नगर बैंक कॉलोनी में एक बड़ी दुर्घटना घटी सीवर लाइन का काम करते समय लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन की पोकलेन मशीन एक घर से टकरा गई ओर गड्ढे में गिर गयी यह दुर्घटना शहर की सड़कों की खराब हालत और निर्माण कार्यों में लापरवाही की ओर इशारा करती है शहर में आवारा श्वानों का आंतक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आवारा श्वान रोजाना ही मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाकर घायल कर रहे है। ईएमएस न्यूज द्वारा खबर का प्रकाशन कर निगम प्रशासन का ध्यानाकर्षण इस ओर करवाया था। जिसके बाद मंगलवार को निगम की टीम हरकत में आई और टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों पर घुमने वाले आवारा श्वानों को पकडऩे की कार्यवाहीं की। 8 दिन में एक बार आता है पानी का टेंकर वार्ड नंबर 22 के क्षेत्रवासी पानी की समस्या से परेशान होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।क्षेत्रवासियो ने बताया कि टैंकर भी केवल 8 दिन में एक बार आता है। ऊपरी क्षेत्र में नल की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्रवासियों ने अधिकारियों से समस्या का समाधान करने की मांग की है। सीनियर ने की जूनियर की पिटाई डी. ई.ओ के पास पहुँची शिकायत जिले के सिनीयर उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास में सीनियर बच्चों द्वारा जूनियर बच्चे के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित छात्र के पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही और सीनियर बच्चों की दुर्व्यवहार की जानकारी दी है पीड़ित के पिता ने छात्रावास अधीक्षक और सीनियर बच्चों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना कोतवाली में भी शिकायत दर्ज कराई है। स्कूली बच्चो पर पत्थर सन्ना रहा था मानसिक रोगी छोटी बाजार मेन रोड पर आज सुबह एक मानसिक रोगी ने उत्पात मचाते हुए स्कूली छात्रों पर पत्थर बरसाने लगा एवं राहगीरों पर भी हमला करने लगा जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई स्थानीय लोगों ने युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है ! नयी तकनीकी से होगी खेती जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत जीरो टिलेज पद्धति से धान की कटाई के बाद सीधी गेंहू की बुआई की गई। किसानों ने जीरो टिलेज फसल का अवलोकन किया और इसे अपनाने की इच्छा जताई। किसानों ने कहा कि वे अगले साल इस तकनीक को अपने खेतों में अपनाएंगे। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे इस तकनीक को अपनाने में उनकी हर संभव मदद करेंगे। छात्राओं को बताए गए जनजातीय नायको के योगदान डेनियलसन डिग्री कॉलेज में छात्राओं ने जनजातीय गौरव दिवस मनाया जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनजातीय आयोग के सदस्य प्रहलाद सिंह धुर्वे और वनवासी कल्याण आश्रम के जिला प्रमुख कमलेश कुमार कवरेती शामिल हुए। महाविद्यालय के छात्रों ने जनजातीय नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय नायकों के योगदान को याद करना और उनकी विरासत को जीवित रखना है! कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के अध्यापक छात्र और कर्मचारी सभी ने सहयोग किया।