बयानबाजी पर सियासत तेज कांग्रेस ने किया सांसद के खिलाफ प्रदर्शन अलका मल्टीप्लेक्स को कुर्की का आदेश जारी पुलिस ने लगाई गुंडो की क्लास दुर्घटना रोकने पुलिस ने हटाई पेड़ की डालिया कलेक्टर कार्यालय में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक कांग्रेस ने सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया और सांसद विवेक बंटी साहू के कमलनाथ पर दिए बयान का विरोध जताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। भाजपा सांसद के कुत्सित बयान के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क पर उतर उग्र प्रदर्शन कर पुलिस लाइन कंट्रोल रूम पहुंचकर ज्ञापन दिया और भाजपा सांसद को खुले व संयमित शब्दों में चेताया कि भाषा की मर्यादा को ना लांघे। राजीव भवन से रैली के रूप में निकले कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हाथों में कांग्रेस का झंडा लेकर भाजपा सरकार और भाजपा के सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छिंदवाड़ा के अलका मल्टीप्लेक्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि अलका मल्टीप्लेक्स के संचालक ने 2018 से अब तक डायवर्सन शुल्क नहीं चुकाया था जो कि 1 लाख 22 हजार 920 रुपये है। संचालक को तहसील कार्यालय से पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका था लेकिन संचालक ने शुल्क का भुगतान नहीं किया।जिस पर तहसीलदार द्वारा कार्यवाही करते हुए अलका मल्टीप्लेक्स को कुर्की करने के आदेश दिए। देहात पुलिस ने आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए देहात थाना अंतर्गत के सभी गुण्डा बदमाशों को थाने में बुलाया गया और उन्हें आगामी त्यौहारों में शांति बनाए रखने के लिए समझाईस दी गई। उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि वे कोई उत्पात करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छिंदवाड़ा पुलिस ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में छिंदवाड़ा से झिरपा तक लगभग 110 किलोमीटर के मार्ग पर सड़क किनारे लगे पेड़ों की छंटाई का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क पर पेड़ की डालियों के कारण कम हुई विजिबिलिटी को सुधारना है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील किया है कि वे इस कार्य के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन धीरे चलाएं और इस अभियान में सहयोग करें। सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में एडीएम के सी वोपचे ने साप्ताहिक समीक्षा की बैठक की जिसमें जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिले की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में सभी विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने दी ग्रामीणों को करोड़ो की सौगात जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत पालाचौरई के गुढ़ी मे सांसद विवेक बंटी साहू के ने 2 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से होने वाले कार्यों का भूमि पूजन किया । पालाचौरई क्षेत्र में पेयजल की भीषण समस्या एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्या के समाधान को एक करोड़ 88 लाख रुपए से पंचायत क्षेत्र में किए जाने वाले पाइपलाइन विस्तार कार्य एवं 65 लाख रुपए की लगत से निर्माण किए जाने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र एवं (सीएचओ भवन) का भूमि पूजन किया गया। स्वच्छता मिशन को बढ़ावा देने में जुटा नगर निगम नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न वार्डों में सिटिजन फीडबैक अभियान एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । शहरवासियों को फीडबैक देने कचरा प्रबंधन प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान और पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी जा रही है । नगर निगम छिंदवाड़ा की IEC टीम के प्रयासों से नागरिकों में सक्रिय भागीदारी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती नजर आ रही है। नगर निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि छिंदवाड़ा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करे।३ विनीत खरे व आदर्श खरे का सिविल सेवा क्रिकेट टीम में चयन केंद्रीय सिविल सेवा बोर्ड के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए राज्यों की टीमों का चयन किया जा रहा है खेल युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश की चयनित क्रिकेट टीम में छिंदवाड़ा के दो कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। यह दोनों कर्मचारी छिंदवाड़ा के शासकीय विभाग में कार्यरत है। मिली जानकारी के अनुसार विनीत खरे और आदर्श खरे का चयन टीम में हुआ है। मार्च में दिल्ली में होने वाली खेल स्पर्धा में यह खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे। यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर शांतनु ने बढाया जिले का गौरव छिंदवाड़ा के राज्यपाल चौक निवासी अधिवक्ता शांतनु किशोर शुक्ला ने जेआरएफ और यूजीसी नेट परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है। उन्होंने देश भर में सामान्य श्रेणी के 55 चयनित परीक्षार्थियों में स्थान बनाया और एमपी सेट में प्रदेश के 44 परीक्षार्थियों में शामिल हुए। सांसद विवेक बंटी साहू ने शांतनु को पुष्पगुच्छ और श्रीफल से सम्मानित किया। शांतनु ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता पर गुरु को दिया है । आकर्षक लाइटों से सजेगा माता का दरबार श्री बड़ी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र उत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को विशेष बैठक आयोजित की गई। चैत्र नवरात्र के दौरान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं मंदिर को आकर्षक लाइट से सजाया जाएगा बैठक में मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी सेवादार और भक्तगण उपस्थित रहे