Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Mar-2025

बालाघाट: बीती रात बालाघाट-गोंदिया रोड पर खारा और चिखला के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब चारों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे और उनकी इको कार डंपर से टकरा गई। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय विरेंद्र और 22 वर्षीय अमन के रूप में हुई है जबकि घायल नवीन (21) और राजकुमार (19) को हायर सेंटर रेफर किया गया है। चारों युवक दूरसंचार विभाग में केबल जॉइंट का काम करते थे। मृतकों के शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। बालाघाट: वार्ड नंबर 33 गायखुरी में अवैध शराब के खिलाफ नवजीवन नशा मुक्ति संगठन की महिलाओं ने मोर्चा संभाल रखा है। वे पिछले तीन महीनों से लाठी लेकर देर रात तक पहरा दे रही हैं और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर नजर रख रही हैं। रविवार रात गश्त के दौरान नदी तट पर दो युवक शराब पीने पहुंचे। महिलाओं ने रोका तो उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा फरार हो गया। घटना के बाद महिलाओं ने वार्ड पार्षद और नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन के नेतृत्व में सीएसपी वैशाली कराहलिया से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई और डेंजर रोड बायपास पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले के पेंशनरों की बैठक सोमवार को शहर के निजी होटल में आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना व जिलाध्यक्ष अशोक चौबे सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी आर.के लटारे रिटायर्ड प्रोफेसर रविन्द्र कुमार सोनवाने सहित अन्य उपस्थित रहे। इस संबंध में पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष आमोद सक्सेना ने बताया कि बैठक में पेंशनरों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण को लेकर प्रयास करने आश्वासन दिया गया। इसके अलावा पेंशनरों की लंबित मांगों को लेकर भी चर्चा की गई। बालाघाट: जल जीवन मिशन के तहत देवसर्रा प्लांट से चांगोटोला क्षेत्र के 34 गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए 3600 कनेक्शन लगाए गए थे। योजना का क्रियान्वयन रियान वॉटर टेक प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता द्वारा किया जा रहा है जो मध्य प्रदेश जल निगम की निगरानी में है। हालांकि दिसंबर माह से अब तक ग्रामीणों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। प्लांट इंचार्ज के अनुसार कम वोल्टेज की समस्या के कारण पानी की आपूर्ति बाधित है। बिजली विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों की परेशानी पर अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया है। आखिर पानी कब मिलेगा इसका जवाब सिर्फ बिजली विभाग ही दे सकता है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव में सोमवार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने छापामार कार्यवाही की है। हालांकि कार्यवाही को पूर्ण रुप से गोपनीय रखा गया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धान खरीदी में अनियमितता के मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू डीएसपी एवी सिंह के नेतृत्व में सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे से टीम मोहगांव सोसायटी में पहुंची थी। जहां से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। बताया गया है कि सोमवार को अधिकारियों ने धान खरीदी से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल की है। हालांकि अभी अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।