क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल में गुमटी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है । मध्य विधानसभा स्थित ई 3 कन्हा टावर के पास 7 नई गुमटियां रखीं गई थीं । जिन पर सोमवार को नगर निगम अतिक्रमण निरोधक अधिकारी सृष्टि भदोरिया के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराया गया इस दौरान जेसीबी की मदद से अवैध रूप से रखी गईं गुमटियों को हटा दिया गया ।