क्षेत्रीय
ईडी की जांच कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन तक पहुंचने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताया जबकि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस निकाय चुनाव में करारी हार के बाद ईडी का बहाना बनाकर जनता को गुमराह कर रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ईवीएम और मतपत्र दोनों में नकारे जाने के बाद अब ईडी के नाम पर राजनीति कर रही है जबकि एजेंसी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।