Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Feb-2025

पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा भाजपा सरकार ने प्रदेश को डुबोया कर्ज में मां की मौत के बाद पिता ने बेटियों को छोड़ा लावारिस जिले में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर निगम ने ली बैठक और पूर्व सांसद नकुलनाथ ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर अपने निशाने पर लिया है। छिंदवाड़ा के दौरे पर आए कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार ने मध्यप्रदेश को कर्ज के गर्त में डुबो दिया है। बेरोजगारी अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है हर काम का दाम तय है। भाजपा युवाओं का भविष्य नहीं बना पाई तो प्रदेश का भविष्य कैसे बना पाएगी। तस्वीर आप सभी के सामने हैं। यह बात कमलनाथ में कही। पांढुर्ना के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होनें कहा कि सरकार के बड़े-बड़े दावे और वादों की पोल जनता के सामने खुलती जा रही है। प्रतिवर्ष भाजपा एक आयोजन करती है जिसे इन्वेस्टर समिट का नाम देकर जनता को निवेश और रोजगार के सपने दिखाए जाते हैं किन्तु वे पूरे नहीं होते वही पूर्व नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा ने पांढुर्ना को केवल जिले का नाम दिया है काम कुछ भी नही किया है पांढुर्ना को जिला बनाया तो निवेश क्यो नही लाया गया जिले के दमुआ थाना क्षेत्र में मानवता को झकझोर करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें पिता ने अपनी दोनों बच्चियों को लावारसि छोड़ दिया। इन बच्चियों ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि पिता कोमल की शराब की लत ने मेरी बहन और मुझे बुरी तरह प्रभावित किया। नतीजा यह हुआ कि दु:ख झेलते-झेलते मां बीमार हो गई और उसने दम तोड़ दिया। मां की मौत के बाद पिता और ज्यादा शराबी हो गया। पड़ोसी जिला बैतूल से हम दोनों बहनों को लेकर दमुआ आ गया। अब पिता कोमल पहले से अधिक शराब का सेवन करने लगा और उन्हें लावारिस हालत में छोड़ दिया। यह कहना है उन दो नाबालिग बेटियों को जिन्हें पुलिस ने लावारिस हालत में घूमते हुए पकड़ा और उन्हें नए कपड़े पहनाकर बाल कल्याण समिति छिंदवाड़ा को सौंप दिया। जिले में अवैध रेत उत्खनन परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। राजस्व खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने परासिया तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 201 घनमीटर अवैध रेत जब्त की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और भंडारण पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। शुक्रवार को नगर निगम सभाकक्ष में महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर आयोजित होने वाले विवाह सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने बताया कि विवाह सम्मेलन की तिथि से 45 दिन पूर्व से आवेदक विवाह हेतु आवेदन कर सकते हैं। बैठक में निगम के सभापति पार्षद एवं अन्य जनप्रतिधि उपस्थित थे ! पूर्व सांसद नकुलनाथ ने सागर पेशा और विभिन्न वार्डों में लाखों की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन किया भूमि पूजन के दौरान नकुलनाथ ने विकास कार्यों की आवश्यकता और उनके महत्व पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये कार्य क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन वानखेड़े सरला सिसोदिया उपस्थित रहे! जिले में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई जिले में अवैध रेत उत्खनन परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। राजस्व खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने परासिया तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 201 घनमीटर अवैध रेत जब्त की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और भंडारण पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सेवानिवृत्ति पर डॉ एम के मौर्य को दी गयी विदाई पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ सहायक संचालक डॉ एम के मौर्य की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ एस डी पक्षवार एस डी तिवारी व जी सिंग मौजूद रहे। डॉ मौर्य को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में जिला पेंशनर संघ मप्र संयुक्त मोर्चा व मप्र राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए। छात्राओं ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। जिसमें छात्राओं हेतु डॉ सीवी रमन के जीवन एवं रमन प्रभाव विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित करवाया गया। विभाग में अतिथि व्याख्याता के रूप में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के भौतिक शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ जीवी ब्रह्मे आमंत्रित रहे पातालकोट एक्सप्रेस के नंबर और समय में बदलाव फिरोजपुर से सिवनी के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस के नंबर और समय में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन 20424/20423 नंबर से संचालित होगी। नई समय सारिणी के अनुसार गाड़ी संख्या 20424 फिरोजपुर से सुबह 4:10 बजे रवाना होगी। छिंदवाड़ा में यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 5:05 बजे पहुंचेगी और सिवनी 6:20 बजे पहुचेगी छिंदवाड़ा से फ़िरोजपुर के लिए सुबह 9:50 पर जाएगी! सिंधु महिला समिति द्वारा फूड बास्केट वितरण जन जन का रखे ध्यान टीबी मुक्त भारत अभियान 100 दिवसीय निक्षय शिविर अंतर्गत आज सिंधु भवन मोहन नगर छिंदवाड़ा में सिंधु महिला समिति के द्वारा दो क्षय रोगी को फूड बास्केट प्रदाय किया गया। सिंधु महिला समिति के पदाधिकारी श्रीमती रीतू परसवानी श्रीमती संगीता परसवानीश्रीमती गरिमा हरवानी श्रीमती कोमल हरवानी श्रीमती गीता हरजानी की कार्यक्रम में सफल भागीदारी रही। उक्त कार्यक्रम में जिला क्षय केंद्र से एसटीएस जय अहिरवार टीबीएचव्ही श्रीमती पूर्णिमा परिहार एवं श्रीमती रानू वर्मा की उपस्थिति रही। केमिस्ट लीग में रोमांचक मुकाबले प्रारंभ छिंदवाड़ा में जिला औषधी विक्रेता संघ की केमिस्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को पांच रोमांचक मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सुधीर जैन भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर नवीन बारस्कर लीला बाजोलिया उपस्थित रहे पहले मैच में छिंदवाड़ा टाइगर्स ने सिंगोड़ी इलेवन को 61 रन से हराया। दूसरे मैच में नवेगांव इलेवन ने सौसर इलेवन को तीसरे ओवर में ही हरा दिया तीसरे मैच में छिंदवाड़ा लॉयंस ने रॉयल चलेंजर्स बिछुआ को 2 ओवर में दो विकेट खोकर हराया। कल शनिवार को लीग में 8 मुकाबले खेले जाएंगे