प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार बालाघाट के प्रवास पर रहेंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसाए वे बालाघाट व लांजी के विभिन्न कार्यक्रमों में 3 घंटे रहेंगे। उनके निर्धारित में वे सुबह10.10 मिनट पर भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। 10.50 बजे जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से बालाघाट के लिए हेलीकाफ्टर से रवाना होंगे। वे यहां सुबह 11.30 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे। इसके बाद वे एस्ट्रो टर्फ का लोकार्पण करने हॉकी मैदान पहुचेंगे। लोकार्पण उपरांत रेंजर महाविद्यालय में आयोजित हो रहें किसान सम्मेलन व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव 1 बजकर 40 मिनट में लांजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुलिस लाइन से रवाना होंगे। लांजी से दोपहर 3 बजे लांजी से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर मृणाल मीना ने शुक्रवार को जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि सभी का समन्वय बेहतर होए साथ ही सभी विभाग दिए गए दायित्व समय पर जिम्मेदारीपूर्वक तैय्यारी करेंगे। कलेक्टर मीना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएल उइके को निर्देश दिए है मुख्यमंत्री डा मोहन यादव का बालाघाट प्रवास शनिवार को होना है। आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सांसद श्रीमती भारती पारधी व पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद कलेक्टर मृणाल मीना से कार्यक्रम के सम्बंध में आवश्यक चर्चा के बाद मीडिया से भी महत्वपूर्ण आयोजन के सम्बंध में जानकारी दी। बालाघाट जिला सर्ववर्गीय कलार समाज गर्रा बालाघाट के तत्वाधान में 27 फरवरी की शाम ग्राम पंचायत गर्रा परिसर में महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों व मेघावी छात्र.छात्राओं सहित सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। श्री शिव सांई मंदिर ट्रस्ट बालाघाट मंदिर परिसर में आयोजित 9 दिवसीय श्री शिव महापुराण का 28 फरवरी को हवन-पूजन कर समापन किया गया। इस दौरान कथा व्यास पं. परिणित कृष्ण दुबे द्वारा भगवान शिव की कथा का अपने मुखारबिंद से वाचन किया गया। इस दौरान भक्तों द्वारा निर्मित पार्थिव शिवलिंग का सामूहिक रूप से अभिषेक पूजन व आरती भी कथाव्यास पं. दुबे द्वारा करवाई गई। शिव महापुराण के समापन अवसर पर 1 मार्च को भंडारा का आयोजन किया गया जो दोपहर 1बजे से रात 1 बजे तक चलेगा। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुजनों से इस अवसर पर अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की गई है।