Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Feb-2025

रूपझर पुलिस एवं उकवा पुलिस द्वारा २ सगी बहनों सहित ४ लोगों को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार विगत ४ दिसंबर २०२४ को उकवा ग्राम के वार्ड नं ६ निवासरत शाहजहां उर्फ साजन की मृत्यु हो जाने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर थाना रूपझर चौकी एवं उकवा पुलिस बल एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव का निरीक्षण किये जाने पर पता चला की शाहजहां की मृत्यु किसी ठोस वस्तु से सिर पर प्रहार करने के कारण हुई है प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस को जानकारी मिली की मृतक मूलत: गिरिडीह झारखंड का रहने वाला है जो विगत ८-१० वर्षों से राइस मिल उकवा में ड्राइवर का काम करता रहा है। उसका वार्ड नंण्6 में रहने वाली विधवा पुष्पा कावरे से प्रेम संबंध हो गये थे और वह उसी के साथ रहने लगा था। मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में सहकारी समिति (पैक्स) कर्मचारियों की वर्षो से लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं होने से आक्रोशित सहकारी कर्मचारियों द्वारा ५ मार्च को भोपाल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री का घेराव करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में २७ फरवरी को सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा जिला मुख्यालय में सहकारी केन्द्रीय बैंक पहुंचकर बैंक प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया है। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सहकारी कर्मचारियों द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर पूर्व में कई बार मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री के नाम ज्ञापन देकर आवेदन निवेदन किया गया। लेकिन हमारी मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है। जिससे प्रदेश भर के सहकारी कर्मचारियों में शासन के प्रति नाराजगी है। पति के गले पर चाकू रख कर पत्नि से कराई जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप लालबर्रा के रवि गिरीश पाठक पर महिला ग्राम टवेझरी निवासी धनवंती बनोटे ने लगाते हुए लालबर्रा थाना भरवेली थाना पुलिस अधीक्षक आईजी बालाघाट और जिला पंजीयक कार्यालय को देकर रवि पाठक गिरिश पाठक इलु नागोत्रा अशरफ अली फईम खॉन अमित लिल्हारे भूरु भाईजान व अन्य साथी पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं महिला ने यह भी बताया कि जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराने को लेकर दबाव बनाया गया और पति को अपहरण कर लालबर्रा के होटल में बंद कर दिया गया और रजिस्टार के द्वारा नगद राशि दर्जा कर तथा चेक दर्जा कर किया गया है। जबकि जो चेक दिए हैं वह फर्जी चेक दिए गए हैं। जिले के अधिकारियों से मांग है कि रजिस्ट्री निरस्त कर न्याय दिलाया जाए। पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोनगुड्डा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन कार्यक्रम बुधवार को किया गया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता मे आस पास के ग्रामों की कुल २२ टीमों ने भाग लिया। बुधवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन फायनल मैच नक्सल प्रभावित ग्राम केसलई व ग्राम चारघाट के मध्य खेला गया जिसमें ग्राम केसलई की टीम विजेता रही । एसपी नगेन्द्र सिंह द्वारा नक्सल क्षेत्रों मे सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम जनमैत्री अभियान के तहत खिलाडय़िों के उत्साहवर्धन के लिए ड्रेस.किट एवं शील्ड उपलब्ध करायी गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन की तैयारियां जोरों पर है। गुरुवार को कलेक्टर मृणाल मीना ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने लांजी पहुँचे। यहां उन्होंने हेलीपेड के अलावा प्राचीन कोटेश्वर मंदिररानी अवंति बाई स्टेडियम और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम गरिमामयी रूप से मनाने के लिए सभी कार्य समय पर तत्प्रता के साथ करने के निर्देश दिए है। वहीं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ ने रेंजर कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने यहां पार्किंग स्थल मंच लोकार्पण व भूमिपूजन सहायक उपकरण वितरण विभागों की प्रदर्शनियां सहित अन्य कार्यो के सम्बंध में विभागों से जानकारी ली। किसान सम्मेलन व दिव्यांगजन के सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम स्थानीय रेंजर कॉलज मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारियां चल रही है।