क्षेत्रीय
यागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ 2025 का समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ हो गया लेकिन आज भी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। संगम तट पर स्नान जारी है और मेले में दुकानें अभी भी लगी हुई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ संगम पहुंचे। सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने अरैल घाट पर झाड़ू लगाकर गंगा की सफाई की और कूड़ा-कचरा निकालकर गंगा की पूजा की। दोपहर में योगी आदित्यनाथ गंगा पंडाल में पुलिसकर्मियों सफाईकर्मियों और नाविकों को सम्मानित करेंगे।