Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Feb-2025

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय लाखों की संख्या मंदिर पहुंचे श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर प्रयागराज से लाए गए गंगाजल से बंदियों को कराया स्नान ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक चालक की मौत परिवार में पसरा मातम चार दिवसीय दौरे पर कल छिंदवाड़ा आयंगे पूर्व सीएम कमलनाथ नकूलनाथ भी होंगे साथ छिंदवाड़ा में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा और विश्वास के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही जिलेभर के शिवालयों में पूजन-अर्चन का क्रम जारी रहा। शहर के तीन प्रसिद्ध पातालेश्वर धाम महाकाल मंदिर और शंकर मढ़िया में भगवान भोलेनाथ की आराधना और विधि विधान से पूजन की गई।पातालेश्वर धाम और महाकाल मंदिर में सुबह 5 बजे से ही हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। दोनों ही मंदिर में दर्शन के लिए महिला और पुरुषों की अलग-अलग कतारें बनाई गईं। पातालेश्वर और महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी जहाँ करीब डेढ़ लाख भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। देश भर में महा शिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर छिंदवाड़ा जिला जेल प्रबंधन ने एक अनूठा आयोजन किया। जिला जेल में महाशिवरात्रि पर्व पर जेल प्रशासन ने बंदियो के लिए विशेष गंगाजल स्नान और पूजन का आयोजन किया गया। सहायक जेल अधीक्षक आशीष मांजना ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर जिला जेल में कैद बंदियों को प्रयागराज महाकुंभ से बुलाए गए पवित्र गंगाजल से स्नान कराया गया। यह गंगा जल बंदियों के परिजनों द्वारा बुलवाया गया था। बकायदा इसके लिए जेल परिसर में एक कृत्रिम जल कुंड का निर्माण करवाकर पीतल के कलश में 5 लीटर त्रिवेणी संगम का पवित्र जल को वैदिक मचोचारन के साथ मिलाया और 549 पुरुष कैदियों को एक एक करके कुंड में स्नान कराया गया। उसके उपरांत भगवान शिव की विधि विधान से पूजन भी करवाई गई । उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कैदियों को महाकुंभ और महा शिवरात्रि पर्व से वंचित न रखना था। महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को चौरई मार्ग में स्थित सिहोरामाल रामेश्वर धाम में सांसद बंटी विवेक साहू ने परिवार सहित भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और अभिषेक किया। उन्होंने मंदिर परिसर में विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा का भी पूजन कर अनावरण किया। इस धार्मिक स्थल पर छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों से हजारों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे। श्री रामेश्वर धाम सेवा ट्रस्ट द्वारा 81 फीट ऊंची शिव प्रतिमा के दर्शन के लिए आए भक्तों हेतु भंडारे की व्यवस्था की गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों के लिए पानी बैठक व्यवस्था और दर्शन की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं महा शिवरात्रि पर्व में जहां पूरे देश सहित जिले में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है तो एक तरफ एक परिवार में मातम पसर गया है। दरअसल उमरेठ थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की सडक़ हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जानकारी अनुसार सुनील राजबेटे उम्र 24 साल उमरेठ निवासी मंगलवार को वह जामुननाला काम कर बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे टे्कटर ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची 108 से उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान जिंदगी और मौत से जूझते हुए दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ और छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकूलनाथ गुरुवार को सुबह 10 बजे चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आयंगे। नेताद्वय विभिन्न आयोजनों में उपस्थित होने के साथ ही पांढुर्ना जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में भी सम्मिलित होंगे। इसी के साथ मे चार दिनों तक जिले के विभिन्न क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे एवं आगामी समय होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेंगे। सांसद बंटी विवेक साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन के साथ मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह भी आयोजित किया जाएगा। इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। वर्ष 2018 में शुरू हुई इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को पुनर्विवाह हेतु 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक में इस योजना को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। इसके प्रचार हेतु कल्याणी विवाह पोर्टल भी बनाया गया है। सांसद साहू ने जिले के तमाम अधिकारियों से जरूरतमंद विधवाओं तक इस योजना की जानकारी पहुंचाने की अपील की है। भाजपा के जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पातालेश्वर महादेव मंदिर एवं मोक्षधाम स्थित श्री महाकाल मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की गई।भाजपा जिलाध्यक्ष श्री यादव द्वारा पूजन उपरान्त शहर में आयोजित विभिन्न भंडारों में शिव भक्तों को सेवा देते हुए भक्तों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि भगवान शिव शंकर सदा शाश्वत है। इसीलिए शिव ही सत्य है कहा जाता है। वे अति सहज हैं और जल और बिल्वपत्र से प्रसन्न हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिव आराधना में ही परम सुख की अनुभूति होती है। छिंदवाड़ा के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला। मेडिकल डीन डॉ. अभय कुमार के मार्गदर्शन में परिसर में शिव तांडव स्तोत्र का भव्य आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर्स छात्र और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव की स्तुति से हुई जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और ऊर्जावान हो गया। इसके बाद सभी ने उत्साहपूर्वक शिव तांडव स्तोत्र का सामूहिक पाठ किया जिसके लयबद्ध स्वरों से परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार जैन सहित डॉक्टर्स वरिष्ठ संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर चंदन नगर में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में लगभग 400 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जरूरतमंद को दवा का वितरण भी किया गया। इस शिविर में डॉ गणेश प्रसाद साहू डॉ अरविंद राऊत डॉ हरीश सतनामी सहित कई चिकित्सकों ने शिविर में भाग लिया।भक्तप्रिय मोक्षधाम सेवा समिति चंदननगर के सदस्यों ने विशेष सहयोग किया।इस शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला। छिंदवाड़ा के सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार ने मंगलवार को मारपीट के एक मामले में आरोपी करण उर्फ धमना परतेती को चार साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई। करण कैलाश नगर के चुना भट्टा का निवासी है । घटना 23 अप्रैल 2024 को पीड़ित मनीष उईके ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मनीष के अनुसार करण ने उधार के पैसे मांगने पर गाली-गलौज की और कांच की बोतल से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया और न्यायालय में सुनवाई के दौरान करण को दोषी पाया गया। धारा 326 के तहत उन्हें 4 साल की सजा और 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। शहर दशहरा मैदान में 22 से 28 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कथा में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मृदुल कृष्ण गोस्वामी ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं माखन चोरी और गिरिराज पूजन की कथा सुनाई। श्रद्धालु बड़ी संख्या में कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं। आयोजनकर्ता एवं यजमान राजेश साहू द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बैठने उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ की गई हैं। जिससे सभी भक्तजन आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कर रहे हैं। कथा में भक्ति संगीत और प्रवचनों के माध्यम से श्रीकृष्ण के दिव्य चरित्र का प्रभावशाली चित्रण किया जा रहा है।