Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Feb-2025

बालाघाट। प्रतिवर्षानुसार की तरह इस वर्ष भी २६ फरवरी को महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर शहर के शंकर घाट स्थित शंकर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता सुबह ६ बजे से पूर्जा अर्चना के लिए लगा रहा। जिसका सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मंदिर में अधिक संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुचकर अपनी मनोकामना के लिए भोलेनाथ के सामने माथा टेकर आर्शीवाद लिया। इस दौरान मंदिर समिति के द्वारा श्रद्धालुओ के द्वारा महाप्रसादी वितरण भी किया गया। यहां यह बता देना आवश्यक है कि प्रतिवर्ष शहर के वैनगंगा नदी पर पूज्य सिंधी समाज के द्वारा महाशिवरात्री के एक दिन पूर्व २५ फरवरी की रात में मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सिंधी समाज के अलावा गणमान्य नागारिको की उपस्थिति रही। बालाघाट । नगर सहित जिले में विभिन्न महादेव मंदिरों में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने बुधवार को नगर के शंकरघाट पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने दर्शन भी किये। इस दौरान एसडीएम श्री गोपाल सोनीए नपा सीएमओ श्री कतरोलियाए सीएसपी वैशाली सिंह व थाना प्रभारी श्री प्रकाश वास्कले मौजूद रहें। बालाघाट । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव १ मार्च को बालाघाट के प्रवास पर रहेंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में कलेक्टर मृणाल मीना ने बुधवार को जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि २२ फरवरी को स्थगित हुए कार्यक्रम की तैयारियों को उसी अनुरूप किया जाना है। कार्यक्रम पूरे गरिमामयी रूप से सम्पन्न कराना है। इसलिए सौपे गए दायित्वों को समय पर पूरे उत्साह से करें। मुख्यमंत्री डा यादव यहां कृषि सम्मेलन तथा दिव्यांगजनों को सहायक वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही बालाघाट जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम पूर्व की भांति रेंजर कॉलेज में आयोजित होगा। बालाघाट नगर में कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ लांजी में आयोजित हो रहें कोटेश्वर महोत्सव में भी शामिल होंगे। लामटा माइक्रो सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने नाबार्ड के डीजीएम वीरेंद्र सिंह पहुँचे। परियोजना के कार्यपालन यंत्री उदेसिंह परते ने बताया कि १२ हजार से अधिक किसानों को लाभान्वित करने वाली योजना के निर्माण कार्य का अवलोकन नाबार्ड के डीजीएम श्री सिंह द्वारा २१ फरवरी को किया गया। उन्होंने माइक्रो सिंचाई परियोजना की प्रगति रिपोर्ट देखी साथ ही उन्होंने परियोजना के उत्तर व दक्षिण पम्प हॉउस तथा हौज सिस्टम का अवलोकन किया। उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। जिले के लामता तहसील के पचपेड़ी पंचायत के खैरगांव के समीप सावरझोड़ी नदी के तट में वर्षों पुराना जल कुंड से निकली धारा से लाखों शिव भक्तों ने शिवरात्रि के पावन अवसर में शिव जी का जल अभिषेक किया । शिवधाम समिति खैरगांव के अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने बताया कि यह स्थल में जल कुंड प्राचीन काल से प्रवाहित हो रही है इस स्थल में शिवरात्रि के पावन पर्व में २ दिवसीय मेला लगाया जाता है शिवरात्रि के पावन पर्व में दूर दूर से श्रद्धालु भक्त दर्शन के लिए आते है तथा जल कुंड के जल से विराजित शिवलिंग का जल अभिषेक कर मनोवांछित मनोकामना की अर्जी लगाते है जिन भक्तों की अर्जी मनोकामना पूर्ण होती है तो मनोकामना अनुसार प्रसादी भंडारा कराया जाता है ग्राम अकोला पहाड़ी चौक किरनापुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम आयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट अशोक सिंह सरस्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें २६ फरवरी को शिवलिंग महारूद्राभिषेक पूजन एवं हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भक्तगणों के द्वारा हवन पूजन में आहुति डाली गई जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।