सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा हैजिसके चलते उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 27/28फरवरी को बर्फबारी के साथ निचले इलाकों में जबरदस्त बारिश का अलर्ट जारी हुआ है बात अगर चमोली जनपद की करें तो यहां आज सुबह से ही मौसम का बदला मिजाज से ऊंचाई वाले इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक के चलते हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बता दे की पीएम मोदी का दौरा स्थगित हो गया है पीएम 27 फरवरी को चारधाम यात्रा को प्रमोट करने उत्तरकाशी के मुखबा हर्षिल आ रहे थे लेकिन अब खबर है कि उनका दौरा रद्द हो गया है। उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा कि पीएम मोदी का फिलहाल दौरा स्थगित हो गया है अब पीएम मार्च के पहले हफ्ते में उत्तराखंड आ सकते हैं। : हरिद्वार जनपद में रूड़की क्षेत्र की रहने वाली खुशनसीब ने इसी साल 13 जनवरी से 22 जनवरी तक केरला में हुई कैनोइंग कयाकिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल जीतने के बाद अब उसका नाम जर्मनी में होने वाली ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के लिए चुना गया है वहीं इस सफलता से उसके परिवार और क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है दरअसल सफलता कभी भी संसाधनों की मोहताज नहीं होती है और ऐसा ही साबित कर दिखाया है रूड़की के पाडली गुर्जर गांव की बेटी खुशनसीब ने जिसने अपनी मेहनत और लगन के बल पर ना केवल क्षेत्र का नाम रोशन किया बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है उत्तराखंड के दर्जा राज्य मंत्री एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिवार से जुड़े कांग्रेसी नेता के साथ कोतवाली पुलिस द्वारा अभद्रता करते हुए गिरफ्तार किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। किच्छा विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। विधायक बेहड़ ने किच्छा कोतवाल के ट्रांसफर की मांग कर दी है। बेहड़ ने कहा कि 27 फरवरी को महाराणा प्रताप चौक पर किच्छा कोतवाल का पुतला दहन किया जाएगा ऋषिकेश और आसपास के इलाके में अवैध रूप से बिकने वाली शराब के खिलाफ एसपी देहात जया बलूनी काफी सख्त नजर आ रही है। उन्होंने अवैध रूप से बिकने वाली शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुख्य रूप से चंद्रेश्वर नगर में बिकने वाली शराब का एसपी ने संज्ञान लिया है। वह देर रात खुद पुलिस टीम के साथ चंद्रेश्वर नगर का भ्रमण करने पहुंची और पुराने शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी। हालांकि पुलिस को दबिश के दौरान तस्करों के घर से शराब बरामद नहीं हुई। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन द्वारा आज उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया है जिसमें संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बर्खास्त की मांग के साथ ही यूसीसी लिवइन में संशोधन तथा मजबूत भू कानून लागू करने की मांग की गई है उत्तराखंड राज्य निर्माण संगठन के संयोजक प्रदीप भंडारी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समाज के साथ की गई अभद्रता से पूरे प्रदेश में आक्रोश है और नैतिकता के आधार पर उन्हें अपना इस्तीफा दे देना चाहिए उन्होंने कहा कि सरकार आज कैबिनेट मंत्री को बचाने का प्रयास कर रही है लेकिन के द्वारा प्रधानमंत्री को क्या बंद प्रेषित किया गया है और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस पर जरूर कार्यवाही करेंगे और पहाड़ी समाज को न्याय दिलाएंगे l उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। संबंधित अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं। यात्रा शुरू होने से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा किया जाना है। संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि प्रचलित कार्यों को समय से पूरा किया जाए और सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत पैराफिट सहित अन्य सुरक्षात्मक उपाय किए जाए। जानकारी सांझा करते हुए हरिद्वार की परिवहन अधिकारी रश्मि पन्त ने बताया की परिवहन विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग और राजस्व विभाग के साथ मिलकर यात्रा मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया।