बालाघाट. जिले में दशहरा व हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी का मुकुट धारण कर चल समारोह व भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। लेकिन गत वर्ष से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवरात्रि की शाम जय बजरंग सेवा दल समिति द्वारा बल बीम व्यायाम शाला से महाकाल भगवान शिव का व श्रीराम भक्त हनुमान का मुकुट धारण कर भव्य चल समारोह नगर में निकाला जाएंगा। जिसका ट्रायल 24 फरवरी की शाम किया गया। जिसमें भगवान शिव का मुकुट धारण करने वाले साधक ओम चावलानी व हनुमान जी का स्वरूप धारण करने वाले साधक आदित्य पीपरा ने अपने सिर पर पानीपत से लाया गया 40 किलो का मुकुट धारण किया। ट्रायल के रूप में बल भीम व्यायाम शाला से चल समारोह निकला जो महावीर चौक से गौली मोहल्ला स्थित कालीमंदिर पहुंचकर वापस व्यायाम शाला में आकर संपन्न हुआ। दोनों ही साधकों द्वारा 40 दिनों से ब्रम्हचर्य का पालन करते हुये भगवान शिव व पवनपुत्र की पूजा आराधना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर के एल बंजारे के मार्गदर्शन मे समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाना अनुविभाग स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की गई । शांति समिति की बैठकों मे महाशिवरात्रि पर्व एवं होली के दौरान किसी भी प्रकार का विध्न न हो एवं सुचारू व्यवस्था बनाए जाने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नगर पालिका नगर परिषद् एवं विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । शांति समिति की बैठकों मे स्थानीय समुदायों के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ डी जे संचालक उपस्थित हुए जिन्हे प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार मनाने हेतु बताया गया । इस दौरान थाना कोतवाली अंर्तगत 24 फरवरी को शिव बारात शाम 5 बजे एवं 26 फरवरी को शोभायात्रा चल समारोह शाम 5 बजे के आयोजन के संबंध मे नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री वैशाली कराहलिया द्वारा आयोजकों से यात्रा के मार्ग व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के विषय मे विस्तृत चर्चा कर पुलिस अधीक्षक महोदय के आवश्यक दिशा निर्देश दिए । राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा संचालित कक्षा ५ वीं व ८ वीं बोर्ड की परीक्षा हिन्दी प्रश्नपत्र के साथ २४ फरवरी से प्रारंभ हो गई है। परीक्षा के लिये जिले के कुल १० विकासखंडों में २७३ परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें परीक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है। परीक्षा दोपहर 2बजे से शाम 4.30 बजे तक संचालित हुई। जिले में ५ वीं कक्षा में शासकीय स्कूलों के करीब 17239 परीक्षार्थी व अशासकीय स्कूलों के करीब 7822 कुल24061 परीक्षार्थी दर्ज थे। इसी तरह कक्षा 8 वीं की परीक्षा में जिले के शासकीय स्कूलों के करीब 20969 परीक्षार्थी व अशासकीय स्कूलों के करीब 6315 कुल 27284 परीक्षार्थी दर्ज है। जिसमें 5 वीं में441 व 8 वीं में 774 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किसी भी परीक्षा केन्द्र से नकल प्रकरण बनाये जाने की जानकारी नहीं मिली है। इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान तथा वीर अकादमी बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में २३ वॉ राष्ट्रीय साहित्य एवं पुरातत्व का अनुष्ठान रविवार को आयोजित हुआ। इस आयोजन में कलेक्टर श्री मृणाल मीना को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। तदोपरान्त गंगोत्री वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया। जिसकी प्रधान सम्पादिका डॉ कविता गहरवार रही। आचार्य डॉ वीरेन्द्र सिंह गहरवार ष्वीरष् का व्यंग्य काव्य संग्रह दृष्टि महा दृष्टि तथा अन्य पत्र.पत्रिकाओं का भव्य विमोचन हुआ। बालाघाट। भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि 26 फरवरी को शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में धूमधाम के साथ आस्थापूर्वक भक्तिमय माहौल में मनाया जायेगा। सुबह से ही शिवालयों में भगवान भोलेनाथ व शिवलिंग की पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगती है। शिवरात्रि को लेकर शिवालयों में आर्कषक सजावट की गई है व श्रद्धालुओं के लिये भी व्यापक व्यवस्था की गई है। शिवरात्रि पर शहर मु यालय के शंकरघाट जागपुर घाट में श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने व पूजा अर्चना करने लगी रहती है। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किये गये है।