छिंदवाड़ा में दो बाईक की टक्कर एक की मौत एक गंभीर क्रेता -विक्रेता बैठक का आयोजन किसानों को मिला बाजार से जुड़ने का अवसर उधार के पैसे वापस मांगने पर किसान पर किया कुल्हाड़ी से हमला समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे अभ्यर्थी मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन मृदुलकृष्ण शास्त्री को सुनने उमड़ा जनसैलाब छिंदवाड़ा के पोआमा इलाके में रविवार रात दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा परतला तिराहे के पास हुआ। मृतक की पहचान अर्जुन उसरेठे उम्र 52 वर्ष के रूप में हुआ एवं घायल व्यक्ति शिवराज उइके उम्र 50 वर्षीय पोआमा का रहने वाला हैं। जहां इलाज के दौरान अर्जुन उसरेठे ने दम तोड़ दिया। शिवराज उइके की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि परियोजना के तहत आज कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगांव छिंदवाड़ा में क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में किसानों और खरीदारों को सीधे बातचीत करने और कृषि उत्पादों की उचित कीमतों पर बिक्री करने का अवसर मिला। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि किसानो को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाना किसानों बाजार से सीधा जुड़ सके |परियोजना समन्वयक डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना और उन्हें बाजार से जोड़ना है छिंदवाड़ा के माचागोरा गांव में सोमवार सुबह एक किसान पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है।जानकारी में पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे माचागोरा गांव निवासी 52 वर्षीय विनोद पिता रघुवीर सिंह अपने ठेके के खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान दिल्लेराम वर्मा (दिल्लू) पिता धान सिंह आशाराम उर्फ मोनो और सुशीला वर्मा ने उन पर अचानक कुल्हाड़ी और लाठी-डंडो से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वही विनोद ने बताया कि उन्होंने आरोपीयो को 50000 रुपए बेटे की शादी के लिए दिए थे पैसे वापस मांगने पर उन्हें धमकाया भी गया था मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती वर्ष 2023 में सम्मिलित रहे परीक्षार्थीगण आज छिन्दवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान परीक्षार्थियों ने बताया कि कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल (ESB) द्वारा आयोजित आरक्षक भर्ती 2023 जिसका लिखित परीक्षा तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न हो चुके हैं। परन्तु इसका अन्तिम परिणाम देना शेष है। ओबीसी आरक्षण का बहाना देते हुए परिणाम को रोका जा रहा है अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द अंतिम परिणाम घोषित करने की मांग की है दशहरा मैदान परचल रही भागवत कथा में सोमवार केा आचार्य मृदुलजी महाराज ने एकादशी के दिन उसका महात्म्य बताया। तृतीय दिवस की कथा में कथा व्यास आचार्य श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामीजी महाराज ने एकादशी व्रत का महत्व बताते हुए कहा कि सभी को एकादशी व्रत अवश्य करना चाहिए। एकादश का मतलब है पांच ज्ञानेंद्रियां पांच कर्मेंद्रियां और ग्यारहवां मन। सभी के मन में श्री कृष्ण जी होने चाहिए और वाणी में भी श्री कृष्ण जी हों। प्रत्येक कर्म भगवान की खुशी के लिए करना कि चाहिए उन्होंने कहा कि जीव कथा में महाराज श्री द्वारा गाए तुम ही मेरे और सब पराये कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये आदि सुमधुर भजनों की धुन पर श्रोतागण भाव से झूम उठे। परासिया नगर पालिका में कार्यरत स्थायी कर्मियों (विनियमित) दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन और सांसद के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें विनियमित स्थायी कर्मचारियों को शासन के आदेशानुसार रिक्त पदों पर नियमित करने ईपीएफ कटौती की राशि जमा करने समस्त कर्मचारियों को माह 1 तारीख से लेकर 10 तारीख के बीच वेतन देने दैनिक वेतन भोगियों को विशेष भत्ता देने 2007 से 2016 तक कार्य कर चुके कर्मचारियों को विनियमित करने निकाय में कार्यरत फिक्स वेतन कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने सहित अन्य 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर कार्यालय में आज कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में सभी विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। जिले के दो लाख 24 हजार एक सौ किसानों को 44.82 करोड़ एवं पांढुर्णा के 52276 किसानों को 10.45 करोड़ की राशी दी गई है। छिंदवाड़ा में कृषि विज्ञान केन्द्र में ऑनलाईन कार्यक्रम देखा गया। इसमें सांसद बंटी साहू भी मौजूद रहे। उन्होनें यहां संबोधित करते हुए कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनी है तब से ही किसानों को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान कई किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जेल बगीचा कॉम्प्लेक्स में आज देर शाम अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हडकंप मच गया।महाराणा प्रताप प्रतिमा के पास पेड़ के नीचे अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।जिसके बाद मौके पर पुलिस और नगर की टीम द्वारा उक्त युवक के शव को जिला अस्पताल ले गए।युवक के पास से पहचान संबंधी कोई भी दस्तावेज प्राप्त नही हुए है। युवक के जेब से एक मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।