महिला वर्ग में नागपुर ने बालाघाट को हराकर जीता खिताब रजक समाज ने धूमधाम से मनाई संत गाडग़े महाराज की १४९ जयंती ३८ करोड़ की जल आवर्धन योजना घरों में नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी क्षत्रिय मराठा कलार समाज जिला बालाघाट के तत्वाधान में दो दिवसीय कलार प्रीमियर लीग (केपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट २०२५ का आयोजन स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट स्कूल मैदान में किया गया था। टूर्नामेंट का फाइनल मैच टाइगर सिटी बालाघाट राहुल धुवारे व राइस सिटी गोंदिया के मध्य खेला गया। इसमें टाइगर सिटी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राइस सिटी गोंदिया ने निर्धारित ८ ओवर के मैच में ८१ रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी टाइगर सिटी ने ८२ रन बनाकर मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं महिला वर्ग का फाइनल मैच नागपुर व बालाघाट के बीच खेला गया। जिसमें नागपुर टीम के खिलाडिय़ों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुये मैच जीतकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में जिले सहित गोंदिया छिंदवाड़ा नागपुर की करीब एक दर्जन टीमों ने हिस्सा लेकर अपने खेल प्रतिभाओं का जौहर दिखाया। शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में रजक समाज द्वारा संत गाडग़े महाराज की १४९ जयंती धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इसी कड़ी में शहर मु यालय में वार्ड नंबर ६ देवीतालाब समीप संत गाडग़े महाराज की जंयती रजक समाज द्वारा मनाई गई। इस दौरान उपस्थितजनों के द्वारा राष्ट्रीय संत गाडग़े बाबा के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर पूजा आराधना की गई। इस दौरान स्वच्छता अभियान भी चलाया गया व भंडारा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान रजक समाज के द्वारा नपा प्रशासन से वार्ड नंबर ६ देवीतालाब समीप संत गाडग़े महाराज का बोर्ड लगाकर उनके नाम से चौक बनाया जाए। कार्यक्रम में रजक समाज के पदाधिकारी व स्वजातीयजन उपस्थित रहे। नगर में ३८ करोड़ रूपये की जल आवर्धन योजना के तहत शहर के सभी ३३ वार्डो में घर-घर पानी पहुंचाने के लिये नई पाईप लाइन बिछाई गई है। लेकिन अभी भी कुछ वार्डो में लोगों को नल से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। गर्मी के पूर्व ही पानी की समस्या से रहवासी परेशान होने लगे है। शहर के वार्ड नंबर २४ झुग्गी झोपड़ी के कुछ क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से लोगों को नलों से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। जिससे उन्हें पानी के लिये परेशान होना पड़ रहा है। अभी गर्मी की शुरूवात नहीं हुई है और फरवरी माह में ही पानी की समस्या होने लगी है जिससे रहवासी चिंतित नजर आ रहे है। नपा का २४ घंटे पानी देने व दो वक्त पर्याप्त पानी दिये जाने का वादा भी खोंखला साबित हो रहा है। बालाघाट का चावल कोई साधारण चावल नहीं है इसकी महक और ज़ायका विदेशी नागरिकों को भी खासा लालायित कर रहा है। इसी कारण अफ्रीकन और गल्फ देशों में आईआर-६४ की तो डिमांड है ही अब चावल की अन्य किस्में भी बालाघाट के किसानों को नई पहचान दिला सकती हैं। इसकी शुरुआत बालाघाट के ही कुछ राइस मिलर्स ने दुबई में १७ से २१ फरवरी तक आयोजित हुए फ़ूड एक्सपो में की है। दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में दुनिया भर के खाद्य पदार्थो को लेकर व्यापार जगत के दिग्गज पहुँचे थे। यहां दुनिया के १४० देशों के खाद्य पदार्थो के साथ प्रतिनिधि एकत्रित हुए थे। इसी एक्स्पो में आकाश इंडस्ट्रीज राइस मिल के श्री पलाश सोमानी बालाघाट की कुछ चुनिंदा किस्मों लेकर इस फ़ूड एक्सपो में पहुँचे थे।