वाह रे निगम : 600 मीटर के अंदर शहर में तीसरा बस स्टैंड की कवायद शराब के नशे में युवकों ने बस में की तोड़फोड़ चालक से की मारपीट मामला दर्ज मन की बात कार्यक्रम को सभी बूथों पर सुना गया.. छिंदवाड़ा पहुंची दिव्य सांई चरण पादुका यात्रा संत समागम का आयोजन पूर्व मंत्री सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सुनी मन की बात हमेशा चर्चाओं में रहने वाला नगर निगम विभाग एक बार पुनः चर्चाओं में है। शहर में बढ़ता ट्रैफिक का दबाब होने के बाद भी अब नगर निगम तीसरा बस स्टैंड बनने की तैयारी के प्रयास में है। दरअसल सफेदपोश और अफसरों के रचे चक्रव्यूह में करोड़ो क़ीमत की चीरघर भूमि बुरी तरह फंस गई है। सिटी बस टर्मिनल के नाम पर खेले जाने वाले इस खेल को पूरा करने की जल्दबाजी में इस पहलू को भी दरकिनार कर दिया है कि जिस चीरघर की भूमि पर नया बस स्टैंड बनाया जा रहा है वह 600 मीटर में बनने वाला तीसरा बस स्टैंड होगा। बता दे कि छिंदवाड़ा एक ऐसा जिला है जहां शहर के बीचों बीच वर्तमान में दो बस स्टैंड स्टैंड संचालित हो रहे जबकि अन्य जिलों में बस स्टैंड शहर से बाहर होते है जिससे शहरवासियों को ट्रॉफिक से काफी निजात मिलती है । अब देखना होगा कि तीसरा बस स्टैंड कब तक बनता है और उसके बाद शहर के ट्रॉफिक का दबाव कितना हद पार करता है। उमरानाला चौकी अंतर्गत बीती रात नागपुर के कुछ युवकों ने बस चालक सहित एक ढाबा संचालक से मारपीट की घटना सामने आई है। घटना के बाद सभी युवक मौके से भागने का प्रयास कर रहे थे । लेकिन पुलिस की सूझबूझ से सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो ने बताया कि बस चालक संजय राउत ने रिपोर्ट दर्ज कराई की में राहुल बस का परिचालक का काम करता हुं। बीती रात भुराभगत मेले से नागपुर की सवारी भरकर जा रहा था। रास्ते मे बस में सवार युवकों में बार बार बस रुकवाने के लिये विवाद कर रहे थे। तभी देर शाम उमरानाला के एक ढाबे में खाना खाने बस रोके तब युवकों द्वारा मुझसे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे और नही देने पर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। और पत्थर मारकर बस के कांच फोड़ दिये साथ ही ढाबा संचालक से भी विवाद करने लगे। जैसे ही पुलिस को ढाबे मे विवाद की सूचना मिली । वैसे ही पुलिस ढाबे में पहुंची लेकिन जब तक सभी आरोपी नागपुर भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर सभी 11 आरोपियों को ग्राम सिल्लेवानी से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर लिया है । पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड को संबोधित किया जिसे भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ जिला भाजपा कार्यालय में सुना प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के 19 वर्षीय पोलवाल्टर देव कुमार मीणा की सराहना करते हुए कहा कि भारत का खेल भविष्य प्रतिभाशाली युवाओं के हाथों में है। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों का जिक्र करते हुए कहा कि संघर्षशील खिलाड़ी ही जीतते हैं। कार्यक्रम के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि ‘मन की बात’ जनचेतना और प्रेरणा का संचार करती है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी बूथों पर इस कार्यक्रम को सुना गया जिसमें वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। श्री शिर्डी सांई बाबा रजत महोत्सव के अवसर पर सच्चिदानंद सेवा समिति विवेकानंद कॉलोनी द्वारा दिव्य सांई चरण पादुका यात्रा का रविवार को भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा पांढुर्णा सिवनी सौंसर उमरानाला लिंगा सहित विभिन्न स्थानों से होते हुए छिंदवाड़ा पहुंची। नानासाहब निमोणकर की चौथी पीढ़ी नंद कुमार निमोणकर आचार्य प्रवीणनाथ पान्से महाराज एवं महामंडलेश्वर डॉ. वैभव अलोनी सहित विशिष्ट अतिथियों ने पादुका यात्रा का स्वागत किया। समिति ने सभी सांई भक्तों से शाम 4:00 बजे से रात्रि 11:30 बजे तक पादुका दर्शन कर पुण्यार्जन करने का आग्रह किया है। शहर के चन्दनगांव में बूथ क्रमांक 46 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 119वें संस्करण का प्रसारण किया गया। यह कार्यक्रम बूथ अध्यक्ष रोशन सिंगनापुरे के निवास स्थान पर आयोजित हुआ जिसमें पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि मन की बात के माध्यम से नई योजनाओं और महत्वपूर्ण जानकारियों की जानकारी मिलती है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश सदारंग पार्षद दिवाकर सदारंग युवा नेता देवेंद्र सूर्यवंशी यशवंत वानखडे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा हज कमेटी द्वारा तरबियत कैंप का आयोजन छिंदवाड़ा हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों के लिए तरबियत कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सिवनी आमला सहित करीब 160 हज यात्रियों ने भाग लिया। इस कैंप का उद्देश्य यात्रियों को सऊदी अरब के कानूनों और हज के अरकान की जानकारी देना था ताकि वे बिना किसी परेशानी के हज यात्रा पूरी कर सकें। प्रशिक्षकों सैफुल्लाह खतीब अनवर सिद्दीकी और बदुद कुरैशी ने हज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। हज कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी को अपने देश समाज और परिजनों के लिए दुआ करने की अपील की गई। संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती पर हुए विविध आयोजन शहर के छोटा तालाब स्थित धोबी घाट के पास रविवार को संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती सामाजिक बंधुओं द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर हवन-पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे और संत गाडगे महाराज के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। श्रीमद् भागवत कथा का प्रथम दिन बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु शहर के दशहरा मैदान में 22 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी प्रवचन कर रहे हैं। आज की कथा में उन्होंने नारद-विकास संवाद पांडव चरित्र एवं सुखदेव आगमन की सुंदर व्याख्या की। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे और आध्यात्मिक प्रवचनों का लाभ लिया। आयोजककर्ता ने बताया कि प्रतिदिन प्रवचन के साथ भक्तों के लिए बैठने के विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। कथा का समापन 28 फरवरी होगा।