क्षेत्रीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (23 फरवरी) को मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की नींव रखी। बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस कैंसर अस्पताल का निर्माण 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा जिसमें गरीब कैंसर रोगियों का मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा। इसमें अत्याधुनिक मशीनरी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधाएं प्रदान की जाएँगी। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया और इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।