भोपाल राज्य शिक्षा केन्द्र की कक्षा 5वीं व8वीं परीक्षा हेतु उत्तर पुस्तिका एवं प्रश्नपत्र जिला शिक्षा केन्द्र से विकासखंड केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों को वितरित कर दिए गए हैं। परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। जिले में 10 विकासखंड में कुल 273 केन्द्र स्थापित हैं। कक्षा 5 में कुल 25069 और कक्षा 8 में 27284 परीक्षार्थी हैं। पहला प्रश्नपत्र हिन्दी विषय का है। परीक्षा दोपहर 2-4.30 बजे आयोजित होगी। क्षत्रिय मराठा कलार समाज जिला बालाघाट ने युवाओं की खेल प्रतिभा बढ़ाने हेतु दो दिवसीय केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 22 फरवरी को शासकीय स्कूल मैदान में किया। इस टूर्नामेंट में जिले के साथ गोंदिया ङ्क्षछदवाड़ा और नागपुर की टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि अनुराग जायसवाल सहित अन्य व्यक्तियों ने समारोह में उपस्थिति दर्ज कराई। टूर्नामेंट में 6 ओवर के मैच आयोजित होंगे; फाइनल 23 फरवरी शाम किया जाएगा। श्री शिव सांई मंदिर ट्रस्ट बालाघाट में भगवान शिव की कृपा से नौ दिवसीय ‘श्री शिवमहापुराण’ ज्ञानगंगा कथा प्रारंभ हुई। प्रत्येक दिन बंजर जिला मंडल के मुखारबिन्द से रूद्री निर्माण प्रसारित होगा। मंदिर परिसर में २१ हजार रूद्राक्ष से निर्मित ‘रूद्राक्षेश्वर महादेव’ है जिसे शिवपुराण समापन पर भक्तों को नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। रूद्राक्ष वितरण हेतु दीक्षा कार्ड अनिवार्य है। यह आयोजन भक्तों के लिए प्रेरणादायक अनुभव प्रदान करता है। शासकीय आदिवासी महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास बैहर में फाइनल छात्राओं की भावभीनी विदाई समारोह आयोजित हुआ। पहले मां सरस्वती जी की पूजा की गई तत्पश्चात पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत बैच एवं टियारा द्वारा विदाई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ उपहार व गिफ्ट पैक वितरित किए गए। इस आयोजन से छात्राओं का मनोबल बढ़ा।