क्षेत्रीय
केंद्र सरकार के द्वारा एडवोकेट एक्ट में संशोधन किए जाने का एमेंटमेंट लाने पर अधिवक्ताओ ने संशोधन का विरोध कीया है।जहा पूरे देश मे इस संशोधन के खिलाफ अधिवक्ता खड़े हो गए है।इसी कड़ी में जबलपुर जिले में भी अधिवक्ताओ ने इस संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए एक दिन के लिए न्यायलयीन कार्य से विरक्त हो गए। अधिवक्ता के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा की एडवोकेट एक्ट में केंद्र सरकार के जो संशोधन करना चाहती है वह अधिवक्ताओ की स्वतंत्रता का हनन है।सरकार अधिवक्ताओ को पिंजरे में कैद करना चाहती हैं।जब अधिवक्ता अपने पक्षकारों को न्याय नही दिला पायेगा तो अधिवक्ताओ का क्या काम रह जाएगा।इसलिए इस संशोधन को लेकर पूरे देश के वकील एक साथ खड़े है।