Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Feb-2025

पुलिस द्वारा गौ-वंश एवं अन्य पशुओं की क्रूरतापूर्वक तश्करी रोकने हेतु पशु तश्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह व्दारा गौ-वंश तश्करी के मामलों को गंभीरता से लेकर गौ-वंश की तश्करी करने वाले आरोपियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । इसी निर्देश के तहत २० फरवरी को थाना भरवेली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की यूसुफ खान निवासी भरवेली आजाद कुरैशी निवासी राहतगढ जिला सागर मनोज उइके निवासी भरवेली अपने चौपहिया वाहन आटो में कुछ गौ वंश को ले जा रहे है। सूचना पर पुलिस पहुचकर उक्त व्यक्तियो से पूछताछ की और वाहन की चेङ्क्षकग करने पर २ नग गौ-वंश दिखाई दिए। जिस पर पुलिस ने ३ गौ तस्करो के विरूद्ध मामला दर्ज कर २ गौवंश एवं परिवहन में प्रयुक्त आटो जप्त किया। महादलित परिसंघ जिला बालाघाट ने सफाई कामगार की १३ सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर मु य नपा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान परिसंघ के जिलाध्यक्ष रामरतन नन्हेट ने बताया कि जिले के सफाई कामगार सफाई मित्र की लंबित मांगों व समस्याओं को शासन-प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। सफाई कर्मियों को निर्धारित समय पर वेतन नहीं दिया जाता है जिससे उन्हें आर्थिक संकटों से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में वर्षो से खाली सफाई कर्मियों के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है। शीघ्र सफाई कर्मियों की भर्ती किया जाए व सफाई कर्मियों की मृत्यु उपरांत परिवार के किसी एक सदस्य को योग्यतानुसार अनुक पा नियुक्ति दिये जाने सहित अन्य मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित १० वीं व १२ वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिये शुक्रवार को गोपनीय परीक्षा सामग्री का वितरण स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल सभागार से किया गया। बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में १३१ परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। सामग्री वितरण के पहले दिन २१ फरवरी को जिले के करीब 69 परीक्षा केन्द्रों के लिये सामग्री का वितरण किया गया। जो ६ बसों से सामग्री परीक्षा केन्द्रों के समीपस्थ थाना क्षेत्रों में पहुंचाई गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ए.के उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। सामग्री वितरण के दूसरे दिन शनिवार को ६४ परीक्षा केन्द्रों के लिये परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण किया जाएंगा। २५ फरवरी को कक्षा १२ वीं की परीक्षा हिन्दी प्रश्नपत्र के साथ प्रारंभ हो जाएंगी। कलेक्टर श्री मीना ने परिसर में संचालित हो रहे विभागों का किया निरीक्षण बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा ने कलेक्टर परिसर में संचालित होने वाले विभिन्न विभागों व शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फाइलों के रखरखाव व वस्तुओं के रखने के नियत स्थान सहित साफ सफाई रखने पर विशेष जोर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम गर्रा में अंतरजातीय विवाह के मामले में लगाए गए बहिष्कार और अर्थदंड के आरोपों को ग्रामीणों ने निराधार बताया है। 21 जनवरी को ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। लालदास बारेकर ने बताया कि वे विवाह समारोह के दिन रिश्तेदारी में थे लेकिन 18 फरवरी को श्रीराम मालाधारी व उनके दामाद ने धमकी दी। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।