क्षेत्रीय
जबलपुर: केंद्रीय जीएसटी विभाग की टीम ने चौकसे रोडवेज सर्विसेस के गोडाउन पर छापा मारा। विभाग को सूचना मिली थी कि यहां बिना ई-वे बिल और वैध दस्तावेजों के माल रखा जा रहा है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को संदेह हुआ कि गोडाउन में पान मसाला और गुटखा जैसी प्रतिबंधित सामग्री भी हो सकती है। सुपरिटेंडेंट अनूप सिंह ने बताया कि उन्हें दिल्ली से बिना ई-वे बिल के माल आने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर जांच की जा रही है। फिलहाल टीम गोडाउन में स्टॉक और बिलों का मिलान कर रही है। यदि किसी सामान के वैध दस्तावेज नहीं मिलते तो संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद जीएसटी विभाग आगे की कार्रवाई तय करेगा।