Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Feb-2025

बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दीपमाला मंगोदिया के मार्गदर्शन में जिले में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन निरंतर जारी है। इसी के अंतर्गत गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों में आपातकालीन नंबर का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य पोस्टर लगाए गए। ये पोस्टर चौक चौराहा मंदिर भोजनालय चाय समोसा एवं गुपचुप के ठेलेए कपड़ा दुकान छात्रावास ऑटो रिक्शा यात्री प्रतीक्षालय जैसे छोटे बड़े स्थलों में लगाए गए। लामता। ग्राम चरेगांव के समीप नेहरा नदी में शिविरार्थियों का जल संरक्षण के बचाव के लिए बोरी में रेत भरकर पानी रोका गया ए बोरी बँधान करते हुए जल के महत्व को जाना। कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र बंसोड के द्वारा वन्य जीवों के संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । वही चंदेल ने भी पर्यावरण संरक्षण के विषय में जानकारी दी गई । श्रीमती झारिया के द्वारा ग्लोबल वॉर्मिंगए पानी के दूरुपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी तरह चरेगाव सरपंच श्रीमती मीना बिसेन के द्वारा कहा गया कि हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा वाक्य के साथ जल संरक्षण की जानकारी उपलब्ध कराई साथ ही भूस्खलन के बारे में भी विस्तार से बताया। बालाघाट। मप्र शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लॉटरी के माध्यम से मदिरा दुकानों के निष्पादन के लिए नए निर्धारण किये गए है। इन निर्धारणों के सम्बंध में गुरुवार को कलेक्टर मृणाल मीना और एसपी श्री नगेन्द्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आबकारी विभाग और पंजीकृत ठेकेदारों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिए है कि शासन द्वारा जो गाइड लाइन तय की गई है। उसी अनुरूप दुकानों का निर्धारण होगा। नवीनीकरण नही कराने पर लॉटरी या टेंडर के आगामी चरणों में पुन: लायसेंस प्राप्त करना होगा या नहीं इसकी अनिश्चितता रहेगी। साथ ही दूसरे क्षेत्र के लाइसेंसी भी आ सकते हैं। जिससे प्रतिस्पर्धा होगी तो लाभ प्रभावित हो सकते है। वहीं ई.आबकारी पोर्टल पर जिन ठेकेदारों का पंजीयन होगा वो ही लॉटरी और टेंडर में शामिल हो सकेंगे। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक वृद्धि करना होगी। श्री शिव सांई मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में स्थानीय श्री शिव सांई मंदिर परिसर में 20 फरवरी से 28 फरवरी तक संगीतमयी शिव महापुराण एवं रूद्री निर्माण का आयोजन किया गया है। जिसमें कथा वाचक पं. परिणित कृष्ण दुबे ब हनी बंजर मंडला के द्वारा शिव महापुराण का बखान किया जाएंगा। इस अवसर पर गुरूवार को सांई मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकालकर किया गया। यात्रा डीजे व बैण्ड की मधुर धुनों के साथ शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये आयोजन स्थल पहुंची। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी सं या में महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई। जिला मुख्यालय से लगभग 08 किलोमीटर दूर ग्राम लिंगा लोहारा की पहाड़ी पर स्थित वारिस टेकरी आनंद आश्रम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 19 से 22 फरवरी तक 04 दिवसीय वारिस वार्षिक उत्सव उर्स का आयोजन किया है।जिसके तहत रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को वारिस टेकरी दरगाह से नगर स्थित हक्कू शाह बाबा दरबार तक शाही संदल निकाला गया जो वारिश टेकरी से ग्राम लिंगा नवेगांव होते हुए कोसमी मेन रोड से हनुमान चौक होते हुए सीधे हक्कू शाह बाबा दरबार पहुंचा। जहां इस शाही संदल में शामिल वारिश टेकरी के संरक्षक आजाद शाह वारसी और अन्य अकीदत मन्दो ने बाबा के दरबार में सलामी देकर फूल और अक़ीदतो की चादर पेश की। वहीं दरगाह में बालाघाट जिला सहित देश व तमाम दुनिया मे अमन चैन शांति आपसी भाईचारे की सामुहिक रूप से दुवाए माँगी गई। स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित स्व पत्रकार सुदेश पौराणिक स्व सुनील बिसेनस्व ओम भारद्वाज स्व मुकेश बढ़ई स्व सुरेन्द्र शुक्ला स्व अनीस खान स्मृति हीरो सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच दोपहर 1.30 बजे पुलिस इलेवन बनाम प्रशासन एकादश के बीच खेला गया।इस मैच में पुलिस इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए जिसमें विजय डावर ने 34 रन इरफान कुरैशी ने 25 रननिश्चल लेवी ने 24 रन का योगदान दिया।प्रशासन एकादश की ओर से पियूष नेवारे ने 4 विकेटजितेंद्र वाड़ीवा ने 3 विकेट हासिल किए।जवाबी पारी खेलने मैदान पर उतरी प्रशासन एकादश ने 3 विकेट खोकर 142 रन बनाकर 7 विकेट से विजय श्री का वरन कर प्रतियोगिता का सिरमौर होने का गौरव हासिल किया। ।