क्षेत्रीय
जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में विकास कार्यों की सौगात देते हुए 197 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। ईश्वरदास रोहाणी वार्ड उमरिया में हाईटेक गौशाला के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया जिसकी लागत 10 करोड़ रुपये है। इसके अलावा रांझी के नए स्टेडियम का लोकार्पण और 187 करोड़ रुपये की आधारभूत संरचना परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया।महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने फ्लाईओवर निर्माण और मुख्यमंत्री प्रगति पथ योजना के तहत 50 करोड़ रुपये की दो सड़कों के लिए प्रस्ताव सौंपा। मुख्यमंत्री ने जबलपुर के विकास के लिए और अधिक सहयोग का आश्वासन दिया।