सरकार के द्वारा आदिवासी एवं अति पिछड़ी जनजाति राष्ट्रीय मानव कहे जाने वाले बैगा परिवार को सडक़एबिजलीएपानी मुहैया करने के लिए अनेको योजनाएं क्रियान्वयन की जा रही है परंतु बालाघाट जिले के जिम्मेदार और ठेकेदार की जुगलबंदी राष्ट्रीय मानव बैगा परिवार पर भारी पड़ती नजर आ रही है राष्ट्रपति के दस्तक पुत्र कहे जाने वाले राष्ट्रीय मानव बैगा परिवार को पेयजल जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है परंतु जिले के जिम्मेदारों के कान में जू तक नहीं रेंग रही है बता दे कि मामला बैहर विधानसभा के अंतर्गत पडऩे वाला ग्राम पंचायत लातरी के ग्राम कुर्रेझोड़ी का है जहां पर विगत 2 वर्ष पूर्व से जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगाई गई टंकी सो पीस बनी हुई है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि ठेकेदार द्वारा केवल पाइप लाइन बिछाकर घर में नल का कनेक्शन ही किया गया है परंतु आज दिनांक तक पानी की एक बूंद घर तक नहीं पहुंची अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार पेयजल जैसी गंभीर परेशानी तथा शासन द्वारा लाखों की राशि खर्च कर योजना संचालित की जा रही है परंतु ठेकेदार द्वारा टंकी चालू क्यों नहीं किया गया और ग्रामीणों को लाभ क्यों नहीं मिल पा रहा है अब बैगा परिवार की निगाहें जिला कलेक्टर बालाघाट मृणाल मीणा की ओर देख रही है ताकि उन्हें शीघ्र पेयजल जैसी गंभीर समस्या से निजात मिल सके । समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने जिले में एमपीआरडीसी की सडक़ों के सम्बंध में प्रबंधक से सम्पूर्ण सडक़ो की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि बालाघाट से बैहर और परसवाड़ा से बैहर सडक़ के मरम्मत का कार्य शीघ्रता व प्राथमिकता से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। बैठक के दौरान एमपीआरडीसी के प्रबंधक श्री मुकेश बैले ने बताया कि 67 किमी बालाघाट - बैहर मार्ग में से अभी 25 किमी मार्ग फरवरी में ही कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। जबकि अन्य मार्ग के सम्बंध में कहा कि शेष मार्गो की पूरी जानकारी मंगलवार को प्रस्तुत कर सकेंगे। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे। इस दौरान सांसद कुलस्ते ने भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट को लेकर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह बजट विकसित भारत 2047 का रोड मेप है। बजट में कृषि पर्यटन शिक्षा स्वास्थ्य युवाओं को रोजगार सहित अन्य सभी सेक्टरों को शामिल किया गया है। जिससे देश के विकास को गति मिलेगी। सरकार ने टेक्स में छूट दी है। जिससे सभी वर्ग काफी खुश हुए है। आर्थिक विकास के मामले में भी भारत देश ने काफी तरक्की की है। जीडीपी ग्रोथ अच्छी हो गई है। निश्चित ही आने वाले समय में भारत देश तेज गति से आगे बढ़ेगा। जिले के रूपझर थाना अंतर्गत जगनटोला के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। घटना 16 फरवरी के शाम करीब 5 बजे उस समय हुई जब कार में सवार पांच लोग उकवा से चिखलाझोड़ी लौट रहे थे। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। जहां से एक घायल युवक चिखलाखोड़ी निवासी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं चारों घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। बताया गया है कि ग्वालियर के सभी लोग ग्राम चिखलाखोड़ी सगाई करने के लिए पहुंचे थे।