Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
17-Feb-2025

जबलपुर डुमना एयरपोर्ट रोड पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला जब एक कार बेकाबू होकर पलट गई और लगभग 20 फीट तक घिसटते हुए सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए। घटना डुमना पुलिस चौकी क्षेत्र की है जहां कार सवार डुमना एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे । दुर्घटना की सूचना मिलते ही डुमना पुलिस मौके पर पहुंची और झाड़ियों में फंसी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। क्षेत्रीय जनों ने जानकारी देते हुए बताया कि कर काफी तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर से बहुत तेज रफ्तार में होने का टकराते ही हवा में उछल गई और तीन से चार बार पलटी खाते हुए दूर जा गिरी। पुलिस के अनुसार कार की तेज गति और संभवतः चालक के वाहन पर नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर घायलों की | पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।