Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Feb-2025

उज्जैन में एक अनोखी अंतिम विदाई देखने को मिली है। यहां एक बुजुर्ग महिला की मौत पर लोगों ने हैप्पी बर्थडे सांग गाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। जिले के नागदा की शारदा गली में रहने वाली मनोरमा मारू (65) का शुक्रवार को निधन हो गया। इसी दिन उनका जन्मदिन था इसलिए लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं उनकी इच्छा के अनुसार मौत के बाद उनका देहदान किया गया। परिजनों ने उनका शव उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अंगदान और देहदान करने वालों को राजकीय सम्मान देने की घोषणा के बाद नगर में यह पहला मामला था। इसलिए एसडीएम और तहसीलदार ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।