Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Feb-2025

काफी समय से मोहगांव मलाजखंड में भारतीय स्टेट बैंक से संबद्ध कियोस्क बैंक का संचालन करने वाले गौरव मिश्रा के विरुद्ध उसके कियोस्क के खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी एवं गबन के संबंध में पुलिस को शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच की तो जांच में ७९ खाताधारको के साथ ५८ लाख ४८ हजार ९७७ रूपए का गबन एंव धोखाधड़ी का खुलासा कर कियोस्क संचालक गौरव मिश्रा के विरूध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। इस संबध में पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने बताया कि मोहगांव में संचालित भारतीय स्टेट बैंक से संबध कियोस्क संचालक गौरव मिश्रा के विरूद्ध ७९ शिकातय प्राप्त हुई है। जिस पर पुलिस ने जांच कर ३६ खाताधारको को उनके साथ गबन की रशि २८ लाख ८७ हजार १३ रूपए की राशि लौटाया जाएगा। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव व रोजगार सहायक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के सभी जनपद पंचायतों में शुक्रवार को सचिव व रोजगार सहायकों ने अन्य विभागों के कार्य असंवैधानिक रूप से दबाव देकर कराये जाने का विरोध करते हुये मु यमंत्री व पंचायत मंत्री के नाम जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान सचिवों व रोजगार सहायकों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर १७ से १९ फरवरी तक अवकाश रहेगा व मांगें नहीं माने जाने २० फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएंगा। उन्होंने बताया कि हमारे पंचायत के मूल कार्य के अलावा अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्य भी दबाव देकर कराया जा रहा है। वर्तमान में राजस्व विभाग के कार्य किसानों की आईडी बनाना केवायसी कराने सहित अन्य कार्य हमारे ऊपर थोपा जा रहा है और समय पर कार्य करने दबाव बनाया जा रहा है। जिसके विरोध में जिले के समस्त सचिव व रोजगार सहायकों ने आज सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा कायाकल्प अभियान के द्वितीय चरण में कई महत्वपूर्ण सडक़ों की तस्वीर बदली जा रही है। गड्ढेयुक्त सडक़ डामरीकरण में तब्दील होने से शहरवासियों को आवागमन में आसानी हो रही है। कल तक जिन सडक़ों के खस्ताहाल होने की वजह से नगरवासी परेशान थे उन्हें गुणवत्तापूर्ण तरीके से सडक़ों का पुर्ननिर्माण एवं मरम्मतीकरण करके लाभ पहुंचाया जा रहा है। १० फरवरी को जहां बुढ़ी क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित आकाश गंगा चौक से गंगानगर चौक तक सडक़ की का पुननिर्माण भूमिपूजन करके प्रारंभ किया गया वहीं १३ फरवरी को कस्तूरबा मार्ग कुम्हारी मोहल्ले की सडक़ का विधिवत भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक व समाजसेवी मधुकर बुचुरकुण्डे के हस्ते करवाया जाकर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बालाघाट. कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धापेवाड़ा में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतक राजेश पिता सुमन कु हले ३० वर्ष निवासी धापेवाड़ा का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि राजेश नशे का आदी था। जो कुछ दिन पहले ही बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती था। अस्पताल से छुट्टी होने पर अपने घर आया। गुरूवार को मृतक राजेश की पत्नी अपने ससुर के घर बाजू में चली गई थी जो रात में वहीं रूक गई। सुबह जब अपने घर पहुंची तो घर की छपरी में पति को फांसी के फंदे पर लटका देख इसकी सूचना अपने ससुर को दी। बताया गया कि मृतक अपने पिता से अलग अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बाजू घर में रहता था। मृतक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात है पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में १२ फरवरी से आयोजित हीरो सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गये। जिसमें पुलिस एकादश व सीआरपीएफ १२३ भरवेली ने शानदार जीत प्राप्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया। आज का पहला मैच सुबह 9 बजे से पुलिस इलेवन बनाम सीनियर बॉयज इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें बतौर अतिथि विजय डाबर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश बिसेन उपाध्यक्ष नगर पालिका बालाघाट कमलेश पांचे नपा सभापति राजेश लिल्हारे रिकाब मिश्रा उपस्थित रहे। इस मैच में सीनियर इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन ने 19 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 166 रन बनाकर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच मॉयल एकादश व सीआरपीएफ एकादश के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित 20 ओवर के मैच में १८ ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी सीआरपीएफ टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार बल्लेबाजी कर जीत प्राप्त कर अगले दौर में प्रवेश किया।