क्षेत्रीय
जबलपुर के घमापुर चौक स्थित ऑनलाइन सेंटर में फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बनाने की शिकायत पर छापेमारी के बाद सेंटर संचालक द्वारा महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने का मामला सामने आया। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर एसडीएम रांझी ने सेंटर को सील किया था लेकिन संचालक ने पीछे की खिड़की तोड़कर दस्तावेज हटा लिए। बेलबाग थाना में साक्ष्यों से छेड़छाड़ और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।