डीएफओ की गैरमौजूदगी के कारण वन समिति की बैठक स्थगित स्थाई वन समिति की बैठक गुरुवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में होनी थी लेकिन वन विभाग के डीएफओ की गैरमौजूदगी के कारण बैठक को स्थगित करनी पड़ी। समिति के सदस्य और अन्य अधिकारी बैठक में समय पर पहुंचे लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अनुपस्थित रहे। समिति सभापति चंपालाल खुशरे ने बताया कि अब यह बैठक 6 मार्च को आयोजित की जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों की न पहुंचने से समिति के महत्वपूर्ण निर्णय लंबित रह गए जिससे सदस्यों में नाराजगी देखी गई। शराब पार्टी में गोली चलाने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस चौरई थाना अंतर्गत आमाझिरी में शराब पार्टी के दौरान पुराने विवाद पर वन विभाग के आउटसोर्स कर्मी ओमकार सरयाम और उसके साथी राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा कट्टे और बंदूक से छबील वर्मा पर फायर कर दिया था।जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों का गुरूवार को जुलूस निकाला और दोनों आरोपियों को पैदल न्यायालय ले गई।जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। कलेक्टर ने कृषि एवं सहायक विभागों की समीक्षा बैठक दिए निर्देश कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने गुरुवार को कृषि उद्यानिकी पशुपालन दुग्ध संघ मत्स्य पालन सहकारिता और खाद्य आपूर्ति विभागों की फॉलोअप समीक्षा बैठक ली। उन्होंने रबी बोनी उर्वरक भंडारण एवं वितरण की स्थिति की सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली और जिले में पॉप कॉर्न सुपर सीडर/हैप्पी सीडर से जीरोटिलेज तकनीक अरहर पूसा-16 का रिजफरो तकनीक से उत्पादन कुसुम फसल का नवाचार और रबी सीजन में मक्का फसल की स्थिति पर फीडबैक लिया। कलेक्टर ने इन नवाचारों के सकारात्मक परिणामों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। छिंदवाड़ा में हॉकी के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे – डॉ. शेषराव शहर के पुलिस ग्राउंड में जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को यूनाइटेड क्लब और क्रिस्चन क्लब के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में यूनाइटेड क्लब ने टाईब्रेकर में 6-5 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में स्टेट लेवल के अंपायर फैजल खान सोहेल खान और विशाल ने सेवाएं दीं। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब क्रिस्चन क्लब के सोनू कुमार को मिला। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा में हॉकी के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। छिंदवाड़ा में पहली बार 100 बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट स्पार्टन क्लब बना विजेता पूर्व सीएम कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ के संरक्षण में शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पहली बार 100 बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। स्वर्गीय चंद्रप्रकाश त्रिपाठी की स्मृति में खेले गए फाइनल मैच में स्पार्टन क्लब ने एसीसी क्लब को 21 रनों से हराया। स्पार्टन ने 92 गेंदों में 124 रन बनाए जिसमें संजर आलम ने 65 रन जोड़े। एसीसी क्लब 103 रन ही बना सका। विनोद यादव ने हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए। विजेता टीम को 51 हजार व ट्रॉफी उपविजेता को 31 हजार व ट्रॉफी मिली। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पहली बार एलबीडब्ल्यू के लिए DRS रिव्यू सिस्टम लागू किया गया जो टूर्नामेंट में दर्शकों का विशेष आकर्षण रहा। ओबीसी महासभा ने 11 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन ओबीसी महासभा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को कलेक्टर के माध्यम से 11 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है । जिसमे मुख्य रूप से सरकारी भर्तियों में 27% ओबीसी आरक्षण के पूर्ण क्रियान्वयन जातिगत जनगणना न्यायपालिका व प्रशासन में आनुपातिक प्रतिनिधित्व संवैधानिक अधिकारों को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई। साथ ही शासकीय कन्या स्कूलों में सीसीटीवी ग्राम पंचायतों को अधिक बजट बिजली व पेयजल सुविधाएं माचागोरा डेम से सिंचाई सुविधा और डूब प्रभावितों के पुनर्वास की मांग उठाई गई। महासभा ने ओबीसी एससी एसटी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने की भी अपील की है। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता स्वभाव दिवस पर स्वछता रैली आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता स्वभाव दिवस के उपलक्ष्य में प्रथम चरण में गुरुवार को सभी सहकारिता भवनों एवं कार्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में सहकारी संस्था के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुख्य कार्यालय से रैली निकाली। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और स्वच्छता अभियान का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता के महत्व पर चर्चा की गई और समाज में इसकी भूमिका को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर सभी ने सहकारिता की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।