Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Feb-2025

बालाघाट. हट्टा थाना अंतर्गत ग्राम डूंडासिवनी व बूढ़ी के बीच नाला समीप बाईक की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की गंभीर चोट आने पर अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। जिसकी तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी को मिलने पर पुलिस ने मृतक नेहरू पिता सालिक मानेश्वर 47वर्ष निवासी डूंडासिवनी के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। घटना संबंध में बताया गया कि मृतक नेहरू मजदूरी का कार्य करता है। जो 13 फरवरी की सुबह आवासटोला में मजदूरी करने गया था। दोपहर करीब 2 बजे खाना खाने साइकिल से घर वापस लौट रहा था तभी मराठा बूढ़ी के दो युवकों ने बाइक से तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी। जिससे गंभीर चोट आने पर नेहरू की मौत हो गई। बालाघाट. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित कक्षा 10वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिये मंडल के निर्देशानुसार केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्षों की प्रथम बैठक 13 फरवरी को स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल के सभागार में आयोजित की गई है। इस संबंध में सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय सी.एस मेरावी ने जानकारी दी कि उक्त बैठक में मंडल के जो परीक्षा को लेकर निर्देश प्राप्त हुये है उसके अनुसार जानकारी दी जा रही है। जिससे परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से हो सकें। परीक्षा को लेकर गोपनीय सामग्री का वितरण 23 व 24 फरवरी को किया जाएंगा। आगामी प्रशिक्षण 19 फरवरी को आहूत की गई। बैठक में जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे। बालाघाट। 1962 में बने पॉलीटेकनिक महाविद्यालय की छत की मरम्मत सहित कई लेबोरेट्री व वर्कशॉप के निर्माण के लिए कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई समिति की बैठक में प्रस्ताव रखें गए। पॉलीटेकनिक महाविद्यालय प्राचार्य आरएम सोनवे ने कहा कि महाविद्यालय की छत की मरम्मत पिछले वर्षों में की गई है। परन्तु अब वहां अध्यापन कार्य जोखिम भरा हो गया है। साथ ही कुछ लेबोरेट्री/वर्कशॉप की आवश्यकता होने लगी है। वही कुछ समाग्री भी खरीदी जानी आवश्यक है। महाविद्यालय की छत के मरम्मत कार्य के सम्बंध में सलाह दी गई है कि महाविद्यालयिन क्लासेस दो शिफ्ट में ग्राउंड फ्लोर पर किया जा सकता है। बालाघाट. स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल खेल मैदान में आयोजित हीरो सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेला गया। जिसमें पहला मैच मेडिकल इलेवन व दूसरा मैच व्यापारी एकादश ने जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। बता दें कि पहला मैच सुबह 9 बजे डॉक्टर्स इलेवन एवं मेडिकल रिप्रेजेंटिव इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें बतौर अतिथि सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन एएसपी विजय डाबर उपस्थित थे। इस मैच में मेडिकल रिप्रेजेंटिव इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए जवाब में डॉक्टर्स इलेवन ने 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाये। वहीं दूसरा मैच अधिवक्ता एकादश व व्यापारी इलेवन रजेगांव के बीच खेला गया। जिसमें व्यापारी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये १६१ रन का लक्ष… बालाघाट। जिले के ग्रामीण क्षेत्र लामता महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा प्राची झारिया ने क्षेत्र की पहली आरडीसी बनने का गौरव हासिल किया है। ग्रामीण क्षेत्र की पहली आरडीसी छात्रा प्राची झारिया के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने और भोपाल में राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के हस्ते सम्मानित होने के बाद १२ फरवरी को महाविद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान सभी ने छात्रा प्राची झारिया और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक डुलेश्वरी टेंभरे का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य शालेय परिवार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। ओबीसी महासभा के द्वारा रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। इस संबंध में विशाल बिसेन ने कहा कि उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि जनगणना के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए। 27 प्रतिशत आरक्षक ओबीसी को मिलना चाहिए। लेकिन म.प्र सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जा रहा है।ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि जनसं या के अनुपात में ओबीसी को आरक्षण मिलना चाहिए। आज तक जातिगत जनगणना नहीं हुई है हमारी मांग है कि जातिगत जनगणना शीघ्र कराया जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र मांगों पर सरकार अमल नहीं करती तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा।