मैं आपकी क्या हेल्प कर सकता हूँ..? हेल्पडेस्क की कुर्सी पर बैठा श्वान अक्सर चर्चाओं में रहने वाला जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है । दरअसल मंगलवार की देर रात ईएमएस की टीम मरीजो को मिलने वाली व्यवस्थाओं को देखने जिला अस्पताल पहुंची। लेकिन तभी एकाएक जिला अस्पताल परिसर में स्थित हेल्प डेस्क में नजर गई तो वहां हेल्प डेस्क के प्रमुख की कुर्सी पर एक आवारा कुत्ता आराम करते हुए नजर आया। जिसे हमारी टीम ने अपने कैमरे में कैद लिया। इससे साफ जाहिर होता है कि जिला अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा भगवान भरोसे है बता दे कि शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है। बुधवार को एक ही दिन में पांच लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है। जिसमे दो युवक तीन मासूम शामिल है। श्वानों का ख़ौफ़ बरकरार : एक ही दिन में दो युवक सहित तीन मासूमों को बनाया निशाना शहर सहित ग्रामीण अंचलों में आवारा कुत्तों का ख़ौफ बरकरार है। है। एक ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया है । जहां एक ही दिन में आवारा कुत्तों ने पांच को अपना निशाना बनाया है जिसमे दो युवक और तीन मासूमों को हमला किया है। जिसमे एक मासूम को गम्भीर रूप से घायल है। डॉक्टर अखिलेश कोठारी ने बताया कि बुधवार को शहरी सहित ग्रामीण अंचलों से कुल पांच कुत्तों के हमले के सामने आए है । जिसमे दो युवकों को हल्की चोंटे होने पर रैबीज का इंजेक्शन लगाकर भेज दिया गया। जबकि तीन मासूमों का इलाज जारी है । जिसमे जुन्नारदेव से आए मासूम की हालत थोड़ी गम्भीर है। उसे फिलहाल पीआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है । गौरतलब हो कि कल बहु आवारा कुत्तों के झुंड ने एक मासमू को अपना निशाना बनाया था। दिल्ली से लौटते ही सांसद ने लगाया जनता दरबार सुनी समस्याए संसद सत्र में भाग लेकर दिल्ली से लौटे सांसद बंटी विवेक साहू से मिलने के लिए बुधवार को शहरी सहित ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोग परासिया रोड स्थित उनके कार्यालय पहुंचे। सांसद ने जिले भर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का तुरंत समाधान कराया। शिकायतों में गर्ल्स कॉलेज की अतिथि शिक्षिकाओं और खेल शिक्षकों ने भी अपनी समस्याएं रखीं जिन पर सांसद ने कलेक्टर से चर्चा कर समाधान का आश्वासन दिया। उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याओं के निराकरण पर सांसद का आभार व्यक्त किया है। नगर निगम में स्वच्छता पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित नगर निगम सभा कक्ष में बुधवार को महापौर विक्रम अहाके की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें स्कूलों के प्रबंधकों और स्वच्छता दूतों ने भाग लिया। बैठक में स्कूल परिसरों की स्वच्छता शौचालयों की सफाई कचरा प्रबंधन और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। महापौर ने स्वच्छता को जिम्मेदारी बताते हुए सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में नगर निगम के अधिकारी शिक्षक व स्वच्छता दूत उपस्थित रहे । और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। आपसी रंजिश में फायरिंग युवक गंभीर उपचार जारी चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम आमाझिरी में मंगलवार देर शाम एक वन विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी ने शराब के नशे में युवक पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। आरोपी ओंकार सरेआम ने शराब के नशे में लाइनमैन रिंकू वर्मा पर तीन गोलियां दागीं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके सीने हाथ और जांघ में लगी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाई संत शिरोमणि रविदास जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को संत रविदास जयंती पर शहर कांग्रेस कमेटी सहित सभी मोर्चा संगठनों द्वारा श्रद्धा भाव के साथ रविदास जी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी पप्पू यादव नितिन उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता और महिला नेत्रियां उपस्थित रहीं। वक्ताओं ने संत रविदास जी के संदेशों को जीवन में अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की। त्रिशक्ति राष्ट्रीय मंच ने भाजपा जिलाध्यक्ष का किया स्वागत त्रिशक्ति राष्ट्रीय मंच द्वारा बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा के नवागत जिला अध्यक्ष शुभंकर शेषराव यादव का पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की l त्रिशक्ति मंच की संस्थापिका श्रीमती शरद मिश्रा ने महिलाओं के समुचित विकास हेतु श्री यादव से विस्तार में चर्चा की एवं उन्हें वार्ड नंबर 03 की विभिन्न समस्याओं से अवगत करायाl इस अवसर पर त्रिशक्ति राष्ट्रीय मंच की ओर से संस्थापिका श्रीमती शरद मुकेश मिश्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। गुरु रविदास जयंती पर हुए विविध आयोजन दो जोड़ो का विवाह सम्पन्न गुरु संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती पर बुधवार को शहर के दशहरा मैदान में समाजिक बंधुओ द्वारा भव्य आयोजन आयोजित किये गए । संत रविदास समाज संगठन के अध्यक्ष श्याम डॉल ने बताया कि संत रविदास जयंती पर सर्वप्रथम प्रभात फेरी पाठ महा अभिषेक अरदास सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । साथ ही शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई जो की दशहरा मैदान में समाप्त हुई । उसके उपरांत युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ ही दो सामूहिक विवाह भी सम्पन्न किए गए। जिनमें नवदंपतियों वैवाहिक जीवन की शुभकामनाओ के साथ गृहस्थी का सामान भी दिया गया। महादेव मेले की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक महाशिवरात्रि पर्व पर 17 से 26 फरवरी तक सांगाखेड़ा में महादेव मेला आयोजित होगा। तैयारियों को लेकर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बैठक की जिसमें विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। एसपी अजय पांडे ने पार्किंग सुरक्षा व ब्लैक स्पॉट्स पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरे और पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वच्छ पानी विद्युत और पर्याप्त बसों की व्यवस्था होगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। मेले में छिंदवाड़ा आसपास के जिलों व अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे।