Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Feb-2025

सीहोर के रेहटी में हुई चोरी का मामला पुलिस ने तीन दिनों में सुलझा लिया है चोरों ने एक व्यापारी के घर से 12 लाख 8 हजार रुपये नकद और करीब 22 लाख 29 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुराए थे। पुलिस ने कुल 34 लाख 37 हजार रुपये का माल बरामद कर लिया है पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में की गई कार्रवाई में दो बालिक और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला 7-8 फरवरी की रात का है जब सिसोदिया ट्रेंड्स के मालिक नंदकिशोर सिसोदिया परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए हुए थे। चोरों ने इस दौरान मेन गेट का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया एसडीओपी रवि शर्मा के नेतृत्व रेहटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध महेंद्र मेहता से पूछताछ की पूछताछ में सामने आया कि दीपक मालवीय और दो नाबालिगों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए गए पिकअप वाहनमोटरसाइकिल और हथौड़ी भी जब्त कर ली है