जनसुनवाई के दौरान किरनापुरा तहसील में दारा गांव के लोचनलाल टेम्भरे ने अतिक्रमण के मामलें में कलेक्टर श्री मृणाल मीना के समक्ष अपनी बात रखी। लोचनलाल ने बताया कि पटवारी द्वारा न्यायालय में उनका पक्ष ठीक से नही रखा गया है। कलेक्टर श्री मीना ने इस सम्बंध में किरनापुर तहसीलदार से आवेदक के समक्ष मामलें में पक्ष जाना। तहसीलदार ने बताया कि पुस्तैनी रास्ते का विवाद था। कुछ दिनों पहले वे स्वयं भी दल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। साथ ही गांव के सरपंच को भी बुलाया गया। दोनों तरफ के अतिक्रमण होने की स्थिति में विधिअनुसार कार्रवाई की गई थी। अवैध प्लांटिंग पर करें सख्त कार्यवाही शिकायत सही है तो तोड़े निर्माण। जनसुनवाई में वारासिवनी में शंकर तालाब में अतिक्रमण की शिकायत की गई। इस सम्बंध में कलेक्टर श्री मीना ने एसडीएम श्री पाण्डे से जानकारी ली गई। जिले की कबड्डी सीनियर टीम म.प्र चैम्पियनशिप खेलने भोपाल के लिये ११ फरवरी को रवाना हुई। टीम को जीत का आर्शीवाद देने जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय सर्किट हाऊस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कबड्डी संघ महासचिव रमेश दीक्षित ने कहा कि भोपाल में १२ से १४ फरवरी तक राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित है। जिसमें म.प्र की २४ टीमें भाग ले रही है। इसमें इंदौर ग्वालियर भोपाल जबलपुर रीवा सहित अन्य टीमें शामिल होगी। इसमें जो विजेता व उपविजेता होंगे उसमें टीम के जो उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयन होगा। राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता कटक में २२ से २६ फरवरी तक खेली जाएंगी। उसमें मध्यप्रदेश की टीम भी शामिल होगी। जिसमें जिले के खिलाड़ी भी शामिल होकर बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें यही हम सभी कामना करते है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की फरवरी २५ व २७ से आरंभ होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां जोरों पर प्रारम्भ हो गई है। मंगलवार को जिला पंचायत सभा हॉल में कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा २०२५ के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष व कलेक्टर प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि परीक्षा कक्ष में जिन केन्द्राध्यक्ष सहायक केंद्राध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधियों को उपस्थित रहना है । वही जिले में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को ही मोबाइल एप्प के माध्यम से प्रशिक्षण दे दिया जावे ताकि परीक्षाओं का संचालन संबंधी उत्कृष्ट तरीके से संपन्न कराया जा सके। केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष सहित कलेक्टर प्रतिनिधि समय का ध्?यान रखते हुऐ केंद्र के नजदीक के थाने पर गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के लिए समय पर पहुचेंगे। इसके बाद केंद्राध्यक्ष सहायक केंद्राध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधि के पास अपना मोबाईल बंद कर जमा कराने के निर्देश दिये। खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम घोटी के सरपंच व अन्य दो पर घर में घुसकर छेड़छाड़ कर धमकी देने का आरोप लगाते हुये ३०० वर्षीय महिला ने अपने परिजन के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जन सुनवाई में शिकायत देकर दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय दिलाने कलेक्टर से गुहार लगाई है। इस संबंध में पीडि़त महिला ने बताया कि २६-२७ दिस बर की दर यानी रात करीब १ से १.३० बजे के बीच अपनी काकीसास के घर में एक कमरे में सो रही थी। त ाी देवी ठकरेले कमरे में आया व बुरी नियत से महिला को हाथ फेरने लगा जिससे महिला की नींद खुल जाने से उसके चिल्लाने पर अन्य परिजन जाग गये जिससे वह भागने लगा। जब पीडि़ता व अन्य घर की महिलाएं बाहर निकली तो आंगन में देवी के पिता नरेन्द्र ठकरेले व देवेन्द्र ठकरेले खड़े थे। जिनके द्वारा महिला को गाली देते हुये धमकी दी गई। हमारे द्वारा थाना में शिकायत करने पर पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें न्याय नहीं मिला तो हम आत्मदाह करने मजबूर होंगे।