अलर्ट : छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू की दहशत.. मटन मार्केट सील देशभर में तेजी से बढ़ रहे बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में सोमवार को प्रशासन की सयुंक्त टीम ने शहर के मटन मार्केट में पहुंचकर दुकानदारों से चर्चा कर समझाइश के बाद मटन दुकानों को बंद कराया गया। इसी के साथ स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग की टीम ने दुकानों को सैनिटाइज किया और संक्रमण के खतरे को देखते हुए बाजार को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया पशु विभाग उपसंचालक जीएस पक्षवार ने बताया कि बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।शहरवासियों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह के संक्रमित मांस का सेवन न करें और सतर्कता बनाए रखें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है जो पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार गले में खराश सांस लेने में दिक्कत और कमजोरी शामिल हैं। नवाचार : ‘वाश ऑन व्हील’ सेवा की ऑनलाइन बुकिंग मोबाइल ऐप लॉन्च कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार द्वारा सोमवार को जिले के लिए नया नवाचार स्वच्छता साथी ‘वाश ऑन व्हील’सेवा की ऑनलाइन बुकिंग के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया। इस नवाचार से अब लोग स्विगी और जोमैटो की तरह टाइम स्लॉट के साथ सफाई सेवा की बुकिंग कर सकते हैं। इस मौके पर कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन की पूरी टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी इस वाश ऑन व्हील’ एप के माध्यम कोई भी व्यक्ति एप में पता सहित अन्य जानकारी अपलोड कर अपने प्रतिष्ठान घर सहित में सफाई सेवाएं सहज और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जा सकेगा । छिंदवाड़ा की 3.93 लाख लाड़ली बहनों के खातों में आए 47.28 करोड़ सीएम मोहन यादव द्वारा सोमवार को देवास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश सहित जिले की लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना योजना फरवरी महा की 1250 रुपए आर्थिक सहायता राशि किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की वर्ष 2024-25 के दो हजार रुपए की तृतीय किस्त और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को मासिक पेंशन राशि का अंतरण किया गया। जिसमें छिंदवाड़ा जिले की 3 लाख 93 हजार 056 लाड़ली बहनें 47.28 करोड़ रुपए की मासिक सहायता राशि से अंतरित की गई साथ ही के 20 लाख 59 हजार 56 किसान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की तृतीय किस्त की 41.19 करोड़ रुपए की राशि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 14 लाख 27 हजार 42 हितग्राही 86.74 करोड़ रुपए की मासिक सहायता राशि से लाभान्वित हुए। 87 दिन में कोर्ट का फैसला छेड़छाड़ के आरोपी को 5 साल की सजा छेड़छाड़ के एक मामले में अपर सत्र न्यायालय जुन्नारदेव ने मात्र 87 दिनों में फैसला सुनाते हुए आरोपी चिड्डा उर्फ संजोग मर्सकोले को पाक्सो एक्ट के तहत 5 साल के सश्रम कारावास और 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। मामला 19 सितंबर 2024 का है जब नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। विशेष लोक अभियोजक गंगावती डेहरिया की पैरवी में न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए 10 हजार रुपए प्रतिकर देने का आदेश भी दिया। अमरवाड़ा और परासिया में भाजपा जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव सोमवार को अमरवाड़ा और परासिया दौरे पर थे । इस दौरान दोनो ही क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सम्मान समारोह में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम भाजपा के कारण हैं इसलिए भाजपा की जय-जयकार करेंगे। उन्होंने संगठनवाद को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करने का आह्वान किया। श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को राग-द्वेष छोड़कर जनसेवा में जुटने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय संकल्पना को साकार करने की प्रेरणा दी। वेकोलि अधिकारियों एवं इंटक संगठन ने माथनी खदान का किया निरीक्षण जिले के कोयलांचल क्षेत्र परासिया वेकोलि की माथनी भूमिगत खदान मे जहरीली गैस के रिसाव के कारण गत जनवरी माह से कार्य बंद है । प्रबंधन के द्वारा संकेत दिये जा चुके हैं कि माथनी खान को बंद किया जायेगा। प्रबंधन ने कर्मचारियों का अन्य खदानों में तबादला करने के लिए सूची तैयार कर ली है। वही इंटक संगठन की सीएमडी से मांग पर कि खदान को बंद करने के पूर्व एक बार मुख्यालय एवं क्षेत्र के माइनिंग अधिकारीइंटक की त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ खदान का सही तरीके से निरीक्षण करें। सीएमडी के निर्देश पर सोमवार को माथनी खदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में विधायक एवं इंटक अध्यक्ष सोहनलाल वाल्मीक निरीक्षण दल के वेकोलि मुख्यालय के महाप्रबंधक खान बचाव दिनेश बिसेन के.के.पांडे आईएसओवेकोलि मुख्यालय निखिल गढे पी.एस. बडके अमोल गोटमारे रेस्क्यु इंचार्च वेकोलि मुख्यालय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। राशन दुकानों की अनियमितताओं पर सौंपा ज्ञापन राशन दुकानों में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ सोमवार को पूर्व सभापति व वार्ड 29 के पार्षद राहुल मालवीय ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि पोर्टल में लाभार्थियों के नाम नहीं दिखने से जनता को राशन नहीं मिल रहा है। कई लोगों को उनके वार्ड से दूर अन्य दुकानों पर भेजा जा रहा है। सितंबर 2024 से पात्रता पर्ची के लिए आवेदन करने वालों को अब तक पर्ची व राशन नहीं मिला। इस संबंध में वार्डवासियों के साथ जिला आपूर्ति अधिकारी से भी मुलाकात की गई और समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की गई। महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित महाशिवरात्रि पर्व पर महादेव में लगने वाले विशाल मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने महादेव मेले की व्यवस्थाओं को लेकर समिति के सदस्यों को जानकारी दी और उनके सुझाव भी मांगे। मेले के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा यातायात साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक सुझाव दिए जिन्हें लागू करने पर प्रशासन ने सहमति जताई। बता दे कि महा शिव रात्रि पर्व में 17 फरवरी से चौरागढ़ महादेव मंदिर में मेला शुरू होता है। जो कि 15 दिन तक चलता है। जिसमे भारी मात्रा में जिले सहित आसपास के अन्य जिलों के श्रद्धालु शामिल होते है। भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई भगवान विश्वकर्मा के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को विश्वकर्मा समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में भोलेनाथ पार्वती और भगवान विश्वकर्मा की झांकियां शामिल की गईं। यह यात्रा छोटी बाजार से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः छोटी बाजार में संपन्न हुई। शोभायात्रा में सकल विश्वकर्मा समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समाज के लोगों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया और भगवान विश्वकर्मा की आराधना कर समृद्धि व खुशहाली की कामना की। गुरु रविदास जयंती पर होंगे भव्य आयोजनएवं परिचय सम्मेलन गुरु संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती पर 12 फरवरी को दशहरा मैदान में भव्य आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर सोमवार को खजूरी रोड स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। संत रविदास समाज संगठन के अध्यक्ष श्याम डॉल ने बताया कि 11 फरवरी को प्रभात फेरी पाठ महा अभिषेक अरदास सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जावेगी। और 12 फरवरी को शहर में भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो की दशहरा मैदान में समाप्त होगी। उसके उपरांत युवक-युवती परिचय सम्मेलन और दो सामूहिक विवाह होंगे जिनमें नवदंपतियों को गृहस्थी का सामान दिया जाएगा।