बालाघाट. प्रांतीय पटवारी संघ मध्यप्रदेश जिला शाखा बालाघाट के द्वारा पटवारी सिद्धार्थ बडोले व मीटिंग में मौजूद उपस्थित पटवारी संवर्ग को परसवाड़ा के अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप कौरव द्वारा आपत्त्तिजनक शब्दों का उपयोग किये जाने के विरोध में १० फरवरी को तहसील के समस्त पटवारी एक दिन का सामूहिक अवकाश पर रहकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर एसडीएम को हटाये जाने की मांग की गई। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष गिरधारी भगत ने कहा कि २९ जनवरी को परसवाड़ा तहसील में एसडीएम कौरव द्वारा पटवारियों की मीटिंग ली गई थी। जिसमें एसडीएम द्वारा पटवारियों को लेकर अपशब्द का प्रयोग कर अपमानित किया गया। जिससे जिले के समस्त पटवारियों में आक्रोश है। संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो १३ फरवरी से जिले के समस्त पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी संपूर्ण जि मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। बालाघाट. सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी का जंयती विश्वकर्मा समाज के द्वारा १० फरवरी को ऑवलाझरी में स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में आस्थापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर ागवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर हवन किया गया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण एवं समाज का मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारी रवि विश्वकर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा समाज द्वारा करीब ३१ वर्षो से माघ माह के त्रयो दशी को भगवान विश्वकर्मा जी का अवतरण दिवस मनाया जाता है। माघ माह की त्रयोदशी को विश्वकर्मा जी का अवतरण दिवस माना जाता है। बालाघाट। थाना लांजी अंतर्गत २७ जनवरी २०२५ को जीवन लाल बिसेन एवं दिनांक ६ फरवरी को बाबूलाल येडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि के वक्त धान की सिचाई हेतु ट्यूब बेल मे सबमर्शिबल पंप चलाए हुए थे लेकिन अगले दिन पंप को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। इसी प्रकार कुल ९ सबमर्शिबल पंप को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने पर थाना लांजी मे अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर पुलिस ने सबमर्शिबल पंप चोर गिरोह के २ आरोपियों जिसमें आलोक बुढावने को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर अपने साथी नंदकिशोर महसरे को गिरफ्तार किया साथ ही इस घटना मे एक १ विधिविरूद्ध बालक को अभिरक्षा मे लेकर ९ पम्प सहित मोटरसाईकिल सहित दो लाख ७० हजार की सामग्री जप्त की गई है। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर मृणाल मीना ने करीब २ घण्टे विभागों को इस बात ध्यान आकृष्ट कराया जिसमें योजनाओँ के माध्यम से भुगतान हुआ है। जिसकी शिकायतें पिछले २ वर्षो से सीएम हेल्पलाईन की गई थी। साथ ही उन्हें फोर्स क्लोज कराया गया है। उन शिकायतों को रीओपन कर जांचने के सख्त निर्देश दिए है। हालांकि कुछ विभागों द्वारा इस तरह से रीओपन कर कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि उन शिकायतों पर गंभीर हो जाये जो वर्ष २०२३ से बाद कि है जिसमें भुगतान होना था। हितग्राही पात्र थे लेकिन शिकायत फोर्स क्लोज की गई। इसके अलावा भुगतान की स्वीकृति के बाद बिना भुगतान किए बन्द कर दी गई है। विभाग को यह भी जांचना होगा कि भुगतान असफल तो नही हुआ है। कलेक्टर श्री मीना ने ऑनलाइन भी कई विभागों की शिकायतें ओपन करके देखी। कलेक्टर श्री मीना ने हिदायती लहजे में कहा कि पूर्व की शिकायतें रीओपन करें अगर गलत या गलती से फोर्स क्लोज कराई गई है तो विभाग व सम्बंधित अधिकारी इसका खामियाजा भी भुगतेंगे।