Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Feb-2025

सार्वजनिक रूप से युवक की पिटाईपुलिस ने किया मामला दर्ज राजाडेरा के जंगल में पुलिस और नक्सलियो के बीच हुृई फायरिंग जंगल का फायदा उठाकर भागे नक्सली पीएम श्री एयर एंबुलेंस से स्मोली को किया भोपाल एम्स रवानाबालाघाट में दूसरी बार उपयोगी साबित हुई योजना बैहर थाना क्षेत्र में एक युृवक की सार्वजनिक रूप से पिटाई करने का मामला प्रकाश मे आया है। युवक मारपीट स बेहोश हो गया। घटना का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बैहर के ही नरसिंग टोला निवासी विनायक ब्रम्हे ८ फरवरी को सुबह करीब ११ बजे जय स्तम्भ चौक के पास खड़ा था। तभी नगर पंचायत बैहर के कर्मचारियों ने किसी बात को लेकर उसकी पिटाई शुरु कर दी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि हाथों में लाठीए डंडे प्लॉस्टिक पाइप और रस्सी से युवक की पिटाई की जा रही है। बैहर थाना प्रभारी ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच किए जाने की बात कही है। जिले के हट्टा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजाडेरा केकडेवाडा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच आमना सामना हुआ। ८ फरवरी शनिवार को तडक़े हुई इस घटना की पुष्टि करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के एल बंजारे ने अवगत कराया की नक्सली उन्मूलन में लगी स्पेशल टास्क फोर्स एसटीजी की टीम जब जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी इसी दौरान लाल सलाम के नारे लगाते हुय १८ से २० सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा के लिये एसटीजी टीम के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले। मप्र शासन की स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रगतिरत पीएम श्री एयर एम्बुलेन्स सेवा का जिले में दूसरी बार उपयोगी साबित हुई है। रविवार को लालबर्रा की ४ वर्षीय बालिका स्मोली अवधिया को भोपाल के एम्स में उपचार के लिए उपयोग में लायी गयी है। सीएमएचओ डॉ मनोज पांडे ने बताया कि कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन में जिले में एयर एम्बुलेंस के मदद से एक मासूम को उपचार के लिए भोपाल रवाना किया गया है। जिला अस्पताल में जिंदगी से लड़़़ रही मासूम बच्ची अमोली को रविवार सुबह बजे उपचार के लिए भोपाल एम्स रवाना किया गया। जिले वन परिक्षेत्र गढ़ी बफर अंतर्गत नुनकाटोला में कशमीरी नाले के समीप खेत में रविवार को दोपहर दो बजे कृषि कार्य कर रहे दो किसानों पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। जहां दोनों घायलो को १०८ एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी में भर्ती कराया गया। जहां से दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए चिकिसकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बालाघाट नगरपालिका की सीमा से लगे ग्राम पंचायतों का जो सर्वे बालाघाट को नगर निगम बनाने के लिये छूट गये है उन ग्राम पंचायतों को जोडक़र नगर निगम बनाये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय ओबीसी एसटी/एससी क्रांति मोर्चा के द्वारा रविवार को अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि बालाघाट नपा को नगर निगम बनाये जाने राज्य शासन द्वारा प्रस्ताव आया है। लेकिन तीन लाख से जनसं या कम होने से नगर निगम बनने में बाधा आ रही है। जिससे एसडीएम को आज ज्ञापन देकर उन्हें जो शहरी क्षेत्र के करीब में ग्राम पंचायत है जो सर्वे में छूट गये है। जिनमें ग्राम नैतरा लिंगा परसवाड़ा खुरसोड़ी देवरी कन्हडगांव पेण्डरई भमोड़ी चिचगांव जागपुर रेंगाटोला एकोड़ी छतेरा बोट्टा धपेरा मोहगांव ग्राम पंचायतों को जोडक़र को बालाघाट को नगर निगम का दर्जा दिलाया जाए। विगत ४ फरवरी को वारासिवनी के रामणिक पावर प्लांट में हुई मजदूर की दर्दनाक मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है मृतक मनीष लिल्हारे के परिजनों ने पावर प्लांट कम्पनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस मामले में चौकाने वाले सवाल खड़े किये है जिससे रामणिक पावर प्लांट प्रबंधन घिरते हुए दिखाई दें रहा है दरसल चार फरवरी को वारासिवनी वार्ड नंबर ३ निवासी मनीष लिल्हारे पिता पृथ्वीलाल लिल्हारे रोजाना की तरह सरंण्डी गांव में स्थित रामणिक पावर प्लांट में मजदूरी का कार्य करने गया हुआ था। जहां कार्य के दौरान रिवर्स लें रहे डम्पर के पिछले चक्के की चपेट में पांव आने और अत्यधिक खून बहने की वजह से इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाते समय उसकी मौत होना कम्पनी के सुपरवाइजर के द्वारा बताया गया था। अब इस मामले में मृतक मनीष लिल्हारे की पत्नी और पिता पृथ्वीलाल लिल्हारे ने शिकायत करके जो बयान दिए है उससे मजदूर मनीष की मौत पर और कम्पन्नी कई सवालों में घिरते हुए दिखाई पड़ रही है।