Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Feb-2025

एक ही दिन में 03 कॉलोनी अवैध घोषितअब कालोनाइजर पर होगी FIR कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की सख़्त हिदायत के बाद नगर निगमायुक्त सीपी रॉय के नेतृत्व निगम अमला निरन्तर अवैध कॉलोनीयों पर कार्यवाही कर रहा है। और सम्बंधित कॉलोनाइजरों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई जा रही है। इसी क्रम में रविवार को भी नगर निगम ने एक साथ तीन कॉलोनीयो को अवैध घोषित किया है। जिसमे शहरी क्षेत्र अंतर्गत कबाडिया भूमि पर सोना पति संजय जैन इमलिया बोहता और कुसमेली कि भूमि पर अलग अलग पार्टनर जो कि अंबिका सूर्यवंशी रामस्वरूप उसरेठे रामप्रसाद उसरेठे एवं शिवनारायण चौरे द्वारा नियमो के विपरीत भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी को काटकर प्लाटों का विक्रय किया जा रहा था। निगम अमले ने इन कालानियों को अवैध घोषित कर सभी सम्बंधित कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। अपना पराया छोड़ कर मिलकर काम करें पार्टी है तो हम है.. BJP जिलाध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव रविवार को जुन्नारदेव एवं चौरई में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अपना पराया छोड़ कर भाजपा को मजबूत करने में जुटे पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान करें। और नए कार्यकर्ताओं की ऊर्जा को संगठन विस्तार में लगाए। साथ ही श्री यादव ने सभी नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्षों को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करें। इसी दौरान चौरई में उन्होंने पूर्व विधायक रमेश दुबे को प्रथम पूज्य गणेश जी देते हुए कहा कि इन्होंने ही कांग्रेस को कमजोर करने के लिए पहली चोट दी थी। भा रहे हैं होम स्टे पहले ही दिन धूसावानी पहुंचे पर्यटक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए गए जिले के पर्यटन ग्रामों के होम स्टे देश-प्रदेश के पर्यटकों को भा रहे हैं और हर वीक एंड पर होम स्टे में पर्यटक रूक रहे हैं। पर्यटन ग्राम धूसावानी में पहले ही दिन शनिवार को पर्यटक पहुंचे और होम स्टे में रूके। रविवार को ट्रेकिंग की और देशी भोजन का आनंद लिया। पर्यटन ग्राम चोपना और चिमटीपुर में भी इंदौर व भोपाल के पर्यटक पहुंचे व ग्रामीण जीवन का अनुभव लिया। कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह व सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले में पर्यटन गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। महिला को बातों में उलझाकर ठगी जेवर लेकर फरार हुए बदमाश कोतवाली थाना क्षेत्र से एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि जुन्नारदेव से जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंची। महिला के साथ दो बदमाशों ने बातचीत में उलझाकर उसके सोने-चांदी के जेवर ठग लिए। पहले आरोपियों ने महिला को भरोसे में लेकर पैसे की गड्डी पकड़ाई। और कुछ देर बाद महिला ने उन्हें रुपये लौटा दिए जिसके बाद बदमाशों ने उसे डराया कि इलाके में बदमाश घूम रहे हैं इसलिए जेवर उतारकर सुरक्षित रख ले। महिला ने ऐसा किया लेकिन इसी बीच आरोपी जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है। डोबा नाला के पास बन रहे थे अवैध रूप से शराब पुलिस ने की कार्यवाही जिले भर में अवैध शराब का कारोबार इन दिनों जमकर फल फूल रहा है। इसी क्रम में देहात पुलिस ने रविवार अवैध शराब के खिलाफ़ कार्यवाही की है । थाना प्रभारी गोविंद राजपूत ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा ग्राम झंडा में डोबा नाला के पास भारी मात्रा में शराब रखे किसी का इंतजार कर रहा है तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से आरोपी देवेन्द बहादुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 15- 15 लीटर के चार डब्बे कुल 60 लीटर जिसकी कुल कीमत 6 हजार रु आंकी जा रही है । पुलिस ने आरोपी के ऊपर 34/2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। मरीज का नही मिला पलंग तो परिजनों ने किया हंगामा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी को लेकर आए दिन अस्पताल में मरीजों और स्टॉफ के बीच विवाद के हालात निर्मित हो रहे हैं और अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था बनाने में नाकाम हो रहा है। ताजा मामला रविवार दोपहर का है। जहां गायनिक वार्ड में एक युवक ने उचित व्यवस्था न मिलने को लेकर जमकर हंगामा मचाया यहां तक की युवक और गार्ड के साथ झूमा-झटकी भी हो गई। हंगामा बढ़ते देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कोतवाली ले गई। श्री आदिनाथ जिनालय का 31वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया निकली जिनेन्द्र रथ यात्रा शहर के गोलगंज स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय का 31वां वार्षिक महोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल द्वारा पंचकल्याणक विधान का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रावकों ने भगवान आदिनाथ के गुणगान किए। महोत्सव की खुशी में नगर में भव्य श्री जिनेन्द्र रथ यात्रा निकाली गई जिसका जैन समाज ने आत्मीय स्वागत कर मंगल आरती और चंबर नृत्य किया। नगर भ्रमण के बाद श्री जी का अभिषेक कर प्रतिक्रमण पाठ व क्षमापना की गई। इस आयोजन में जैन समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस्कॉन द्वारा आप में अर्जुन की खोज गीता विद्वता प्रतियोगिता आयोजित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) न्यू गोवर्धन वैदिक केंद्र द्वारा आप में अर्जुन की खोज विषय पर श्रीमद्भागवत गीता विद्वता प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की गई। इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह मौजूद रहे। जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की । यह प्रतियोगिता में शासकीय एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में भगवद्गीता के प्रति रुचि उत्पन्न करना और भारतीय संस्कृति व संस्कारों से जोड़ना था। कार्यक्रम के समापन पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात सभी उपस्थितजनों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया। कतीया समाज द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह का आयोजन कतीया समाज कल्याण संस्था द्वारा रविवार को स्थानीय सामाजिक भवन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों एवं अतिथियों का फूल गुच्छ श्रीफल और प्रमाण देकर सम्मान किया गया। सम्मेलन में छिंदवाड़ा जिले सहित अन्य राज्यों से भी युवक-युवतियों ने भाग लिया और अपना परिचय दिया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को उचित जीवनसाथी चुनने में सहायता प्रदान करना था। समाज के इस आयोजन की सभी ने सराहना की है।