जब़लपुर के कलेक्टर कार्यालय में युवा कांग्रेसियों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला अध्यक्ष विजय रजक ने कहा कि देशभर में युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और प्रधानमंत्री के हर भाषण को ध्यान से सुनते हैं उम्मीद करते हैं कि वे रोजगार को लेकर कोई ठोस घोषणा करेंगे लेकिन सरकार युवाओं के मुद्दों पर गंभीर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बेरोजगारी के कारण युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं जिससे अपराध दर में वृद्धि हो रही है। युवा कांग्रेस ने सरकार से मांग की है— “रोजगार दो नशा नहीं” और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द संज्ञान नहीं लिया गया तो वे देशव्यापी आंदोलन करेंगे। वहीं घमापुर थाना क्षेत्र के मलिक एसोसिएट पर शिकायत के आधार पर रांझी और अधारताल एसडीएम की संयुक्त टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान मौके पर कई संदिग्ध दस्तावेज मिले जिनमें दाखिला खारिज जाति प्रमाण पत्र और अंकसूचियों के प्रारूप शामिल थे। ये दस्तावेज अवैध पाए गए। छापे के दौरान मलिक एसोसिएट का संचालक मौके पर नहीं मिला जिसके चलते एसडीएम के निर्देश पर दफ्तर को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। अधिकारियों ने बताया कि संचालक को बुलाया गया है और आगे की जांच जारी है।