मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के अंतर्गत आज बालाघाट के जिम्मे ४ नगरीय निकायों और 9जनपदों के नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान करने का अवसर मिला है। कलेक्टर मृणाल मीना ने उत्कृष्ठ विद्यालय में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में प्रबंधन कार्य के लिए १४ प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त किया है। एसडीएम गोपाल सोनी ने सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियों के सम्बंध बताया कि शुक्रवार को परीक्षा होने अब विवाह आयोजन का समय शाम ४ बजे निर्धारित किया गया है। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्रों ओर भी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है। इस लिहाज से नगर पालिका द्वारा आयोजन क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए नियमानुसार अनुमति प्राप्त की गई है। सामूहिक विवाह आयोजन में 883 नव विवाहित जोड़े शामिल होंगे। विवाह स्थल उत्कृष्ठ मैदान पर आयोजन के लिए दो भाग किये गए हैं। यहाँ के 25हजार वर्ग फीट क्षेत्र में भोजन शाला के लिए तथा 1 लाख 20 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में विवाह आयोजन के लिए पंडाल लगाया गया है। दक्षिण लामता वन परिक्षेत्र के अंतर्गत दो गांव में 6 फरवरी को दक्षिण लामता की वन विभाग की टीम ने सर्च वारंट से छापामार कार्यवाही करते हुए बेशकिमती सट्कट और चिरान प्रजाति की लकड़ी को जप्त कर दोनो आरोपियो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। जानकारी अनुसार 6 फरवरी को उपवनमंडलाधिकारी उकवा सा0 द्वारा जारी सर्च वारंट क्रमांक 4155 के द्वारा में विष्णु पिता मोहन भलावे निवासी उमरिया लामता के मकान की तलाशी ली गईं। तलाशी के सतकट्टा प्रजाति चिरान 11 नग वनोपज की जप्ती कर पी ओ आर क्रमांक 2761/39 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया एवं साथ ही सर्च वारंट क्रमांक 4163 के तहत द्वारा छन्नू पिता महेश निवासी कनारी के मकान से बीजा चिरान 33 नग वनोपज जप्त कर पी ओ आर क्रमांक 2632/40 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया । हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को मप्र शासन द्वारा ई.स्कूटी प्रदान की जाती है। इस सम्बंध में जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय ने बताया कि जिले के ऐसे 254 बालक-बालिकाओं को योजनांतर्गत ई.स्कूटी प्रदान की जानी है। सबसे अधिक स्कूटी पाने वालों में लालबर्रा के 40 विद्यार्थी बालाघाट के 34 बिरसा के31लांजी के 25 वारासिवनी-कटंगी के 22-22परसवाड़ा के 21 खैरलांजी के 20किरनापुर के 19 बैहर के 19 बालक बालिकाओं को ई.स्कूटी प्रदान की जाएगी। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ व पुलिस बॉयस के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय आशीष रीड ओम भारद्वाज व मुकेश बढ़ई की स्मृति में जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ स्थानीय मुलना स्टेडियम मैदान में ६ फरवरी से १० फरवरी तक आयोजित किया गया है। जिसका शुभारं ा दोपहर ३.३० बजे जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष मधुकर हरपाल म.प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष इन्द्रजीत भोज की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच बॉयस क्लब उकवा व पुलिस बॉयस बालाघाट के बीच खेला गया। जिसमें बॉयस क्लब उकवा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये ३-० से मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन ७ फरवरी को दोपहर १२ बजे से तीन मैच खेला जाएंगा। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने खेल प्रेमी दर्शकों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है। कलेक्टर श्री मृणाल मीणा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन मे मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। गुरुवार को आबकारी वृत बालाघाट के द्वारा ग्राम पीपरटोला के जंगल में अलग अलग स्थानों पर नाला किनारे डिब्बों एवं बोरियों में भरा हुआ लगभग 360 किलो लाहन जप्त कर 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। वहीं सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 36000 रूपये है। कार्यवाही मे वृत प्रभारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल आरक्षक सुरेंद्र गजभिए लखन चौधरी आरिफ खान मेंघना राय उपस्थित रहें।