खुलासा : चंद सालों की सर्विस में ही सीएमओ ने बना ली ढाई करोड़ की संपति बालाघाट जिले के वारासिवनी नगर पालिका में पदस्थ दीपा डहेरिया के छिंदवाड़ा निवास पर गुरुवार सुबह 5 बजें जबलपुर ईओडब्लू की टीम ने रेड मारी । साथ ही अन्य दो टीमो ने वारासिवनी और सिवनी में छापा मारा है। लगभग 7 घण्टे तक चली जांच में सामने आया है। सीएमओ दिशा डहेरिया ने चंद सालों की ड्यूटी में करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन गई। जानकारी के मुताबिक उनके पास से छिंदवाड़ा में दो आवास दो दुकान करीब 30 लाख के जेवरात घरेलू सामान सहित पांच गाड़िया मिलाकर ढाई करोड़ की संपति है । जो कि आय से 220 गुना अधिक है। ईओडब्ल्यू की टीम ने सीएमओ के खिलाफ विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बता दे छिंदवाड़ा निवासी सीएमओ दीपा डेहरिया वर्तमान में वारासिवनी नगर पालिका में सीएमओ के तौर पर पदस्थ है एवं उनके पास सिवनी नगर पालिका का भी अतिरिक्त प्रभार भी है । कलेक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल ग्रामीणों की सुनी समस्याएं कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जुन्नारदेव के ग्राम सांगाखेड़ा में बुधवार को रात्रि कालीन चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषय पर ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याएं भी सुनीं । इस दौरान आवास प्लस के तहत कम हितग्राहियों के पंजीयन की शिकायत सामने आने पर रोजगार सहायक पर कड़ी नाराजगी जताई और सीईओ की सर्वे का कार्य पुनः कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं की जानकारी ग्रामीणों से ली साथ ही ग्रामीण विकास विभाग को कपिल धारा कूपों का निर्माण कराने के निर्देश दिए। साथ ही पटवारी अपने हल्का में उपस्थित रहता है या नहीं इसका फीडबैक भी ग्रामीणों से लिया। क्षेत्र में विद्युत की उपलब्धता एवं अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने के संबंध में भी फीडबैक लिए। इस दौरान उनके जिला पंचायतसीईओ ज अग्रिम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। खुले नाला बना हादसा का कारण बाइक सवार जा गिरा शहर के सत्कार तिराहा में स्थित क्लब फोकस के सामने खुली नाला हादसे को न्योता दे रही है। ऐसा ही एक घटना गुरुवार को सामने आई है। जहां तेज गति से आ रहे दो बाइक चालक आपस मे टकरा गए। जिसमे एक बाइक सवार खुले नाले में जा गिरा । जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि कई दिनों से से यह नाला का ढांका नही गया है । इस मामले में निगम को अवगत भी करा दिया गया है। लेकिन उसके बाबजूद भी अभी तक नगर निगम इस और ध्यान नही दे रहा है। निजी स्कूलों की समस्याओं के समाधान हेतु संचालक एकजुटसौंपा ज्ञापन सोसायटी ऑफ प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स (सोपास) के नेतृत्व में गुरुवार को निजी स्कूल संचालकों ने अपनी समस्याओं के समाधान हेतु कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के मानकों का पालन करते हुए सत्र 2025-26 के लिए मान्यता नवीनीकरण के आदेश दिए जाएं जिससे हजारों स्कूलों का संचालन जारी रह सके और लाखों लोगों की रोजगार बना रहे। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष अभय टेकाड़े वरिष्ठ मार्गदर्शक मंडल जिला कार्यकारिणी और विकासखंड के कई स्कूल संचालक उपस्थित रहे। गोलू पटेल बने युकां अध्यक्ष एकलव्य को बनाया प्रभारी जिला कांग्रेस ने युवक कांग्रेस की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। अभी तक जिला युकां अध्यक्ष रहे एकलव्य यहाके को कांग्रेस के इस अनुसांगिक संगठन का जिला प्रभारी बना दिया गया है । जबकि जिला अध्यक्ष की कमान हरिओम गोलू पटेल को दे दी गई है। कांग्रेस कमेटी छिन्दवाड़ा भाग एक में समन्वयक पद की जिम्मेदारी कुलदीप पटेल को सौंपी है। नगर निगम अमले ने हटाया अतिक्रमण 12 हजार से अधिक का वसूला जुर्माना नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर अतिक्रमण दल ने गुरुवार को शहर के टाउन हॉल पोस्ट ऑफिस नारियल मार्केट मिर्ची बाजार मोहबे मार्केट और बुधवारी बाजार के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान टीम द्वारा 12800 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान में अतिक्रमण प्रभारी मुकेश चोखे व शशांक इनवाती के साथ सुभाष मालवीय दीपक बाघमारे जावेद खान हरि राठौर राजेश गोहिया दुर्गेश रघुवंशी राम बघेल गणेश तिवारी आशीष महरौलिया अवधेश चौरसिया लोकेश भंडारे व गोविंद चौहान की टीम मौजूद रही। हर दुकान दस्तक अभियान: सिंगल-यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई जारी नगर निगम की स्वच्छता टीम ने गुरुवार को वार्ड शहर के (शनिचरा बाजार) में हर दुकान दस्तक अभियान के तहत सिंगल-यूज प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। नगर निगम की स्वच्छता टीम की उपस्थिति में निगम अमले द्वारा 12 दुकानों पर चालान काटकर कुल 2800 रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य सिंगल-यूज प्लास्टिक पर रोक लगाना और नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। यह पहल शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। रोटरी क्लब प्राइड द्वारा निशुल्क आई और ईएनटी चेकअप शिविर आयोजित रोटरी क्लब प्राइड द्वारा गुरुवार वृद्ध आश्रम में नेत्र जांच और ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. के.सी. जैन (ईएनटी सर्जन) के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के आंख नाक कान और गले की जांच की गई। क्लब की ओर से जरूरतमंदों को पेन रिलीफ ऑइंटमेंट आयोडेक्स बिस्कुट आदि वितरित किए गए। जांच में जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया उनके शीघ्र ऑपरेशन की व्यवस्था क्लब द्वारा की जाएगी। इस शिविर से सभी वृद्धजन लाभान्वित हुए। क्लब के सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक संपन्न सांसद के अभिनंदन और नई ट्रेन की मांग पर चर्चा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वरिष्ठ जन सुविधा केंद्र में वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई जिसमें आगामी दिनों में सांसद बंटी विवेक साहू के अभिनंदन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे बिलासपुर के जीएम को संबोधित ज्ञापन स्थानीय स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से सौंपने का निर्णय लिया गया जिसमें हरिद्वार और अमृतसर तक यात्री ट्रेन चलाने की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान पूर्व जीएम ने संगठन के अध्यक्ष को उत्तर भारत के तीर्थ स्थलों तक नई ट्रेन शुरू करने का आश्वासन दिया था। ताम्रकार समाज की महिलाओं ने हल्दी-कुमकुम का किया आयोजन शहर के पातालेश्वर धाम में गुरुवार को ताम्रकार समाज की महिलाओं द्वारा पारंपरिक हल्दी-कुमकुम समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज की बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। आयोजन के दौरान विभिन्न मनोरंजक खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाना और पारंपरिक रीति-रिवाजों को सहेजना था। कार्यक्रम में महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की।