Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jan-2025

वर्षों से लंबित अपनी विभिन मांगे पूरी न होने से जिले की आशा ऊषा कार्यकर्ताएं प्रदेश सरकार से खासा नाराज हैं जिन्होंने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जहां समय पर पूर्ण भुगतान ना होने और विभाग द्वारा मानसिक रूप से प्रताडि़त किए जाने और विभिन्न कार्यो के मनादेय का भुगतान न होने सहित वर्षों से लंबित विभिन मांगे पूरी न होने से नाराज आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक दिवसीय काम बंद हड़ताल कर नगर के बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर में एक रैली निकाली जहा रैली के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा गया। जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरिया में मनरेगा के तालाब बनाने के नाम पर सरपंचसचिव रोजगार सहायक सचिव के द्वारा फर्जी हाजरी भरकर अपनी जेबे गरम करने काम किया जा रहा है। जबकि ग्राम पंचायत मोरिया में मनरेगा योजना से १० लाख की लागत से तालाब का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी निर्माण एंंजेसी ग्राम पंचायत है। हालांकि तालाब में किया जा रहा भ्रष्ट्राचार की शिकायत ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से की थी जिसकी जांच आज दिनांक को ग्राम पंचायत मोरिया में मनरेगा अधिकारी जनपद पंचायत बालाघाट दुर्गेश्वरी तिवारी के द्वारा ग्राम पंचायत भवन में सरपंच एवं मेट पंच एवं ग्रामीण के समक्ष मौखिक जांच की गई जिसकी जांच कर जनपद सीईओ बालाघाट को मनरेगा अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी । गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला प्रशासनए जनसम्पर्कए संस्कृति और स्वराज संस्थान द्वारा संयुक्त आयोजन स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय के विद्यामूर्ति सभागार में हुआ। लोकतंत्र के लोकोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मालवी कलाकारों ने कबीर वाणी में सजे भजनों की अद्भुत प्रस्तुतियां दी। वही डिंडोरी के कलाकारों ने शैला और कर्मा नृत्य से मनमोह लिया। पहली बार इस आयोजन में बढ़ी संख्या में दर्शक श्रोता मौजुद रहें। राजगढ के मालवी कलाकारों में कबीर व आजादी के तराने मोहनसिंह दीपालपुरिया व सदस्यों के चार भजनों ने बालाघाट के रसिक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बांसुरी और मांदर पर जनजातीय वेशभूषा पहने कलाकारों ने हाथों पैरों और कमर की लचकन से अनोखी प्रस्तुति ने सब का मनमोह लिया। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 11 दिसंबर से आयोजित शिविरों का समापन 26 जनवरी को जिला व जनपद स्तर पर हुआ। इस दौरान इंदौर के सांवेर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर सभागृह में आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्रीय सांसद भारती पारधी नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर और जनपद अध्यक्ष फूलचंद सहारे ने पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। सांसद पारधी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। जनकल्याण अभियान के जरिए समस्याओं का समाधान और योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। शहंशाह ए नागपुर सरकार बाबा ताजुद्दीन औलिया की 164वीं यौमे पैदाइश देश-विदेश में उनके अकीदतमंदों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बालाघाट जिले में भी इस अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। नगर के बस स्टैंड स्थित दरबार में बाबा के अकीदतमंदों ने केक काटा और हलवा सहित अन्य मिठाइयों का वितरण किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। आयोजन में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। बालाघाट नगर पालिका परिषद ने ग्रीष्मकाल में जल संकट से निपटने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। जीवनदायिनी वैनगंगा नदी से शहर में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए छोटे पुल पर स्टापडेम का निर्माण कार्य शुरू किया गया। 27 जनवरी को नपाध्यक्ष भारती सुरजीसिंह ठाकुर ने विधिवत पूजन-अर्चन कर कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष ने जल संचय की क्षमता और जलप्रदाय की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टापडेम का निर्माण जल्द ही पूरा कर जल संकट से राहत दी जाएगी।