क्षेत्रीय
सीहोर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ पीएन यादव को गणतंत्र दिवस पर सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए कलेक्टर प्रवीणसिंह अढाइच द्वारा सम्मानित किया गया। सीएम हेल्पलाइन 181 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यादव को प्रदेश स्तर पर चयनित किया गया। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सीईओ यादव की नेतृत्व क्षमता और निष्ठा ने बैंक की कायापलट की है। किसानों के हित में किए जा रहे उनके प्रयासों की सराहना करते हुए बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।