कांग्रेस कार्यालय में इलेक्शन कमेटी की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने गाली गलौच की। डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर आक्रोश है और कार्यकर्ताओं में विवाद बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मेहनती कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया। वहीं भाजपा ने जनता के अधिकारों के लिए लड़ने वाली मीनल चौबे समेत अन्य को प्रत्याशी बनाया है। महाकुंभ में धर्म संसद पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है लेकिन तय समय पर वे महाकुंभ जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा कि देशभर में सनातन की स्थापना हुई है और सनातन का डंका बजा है। इसके अलावा सनातन को लेकर चारों ओर सकारात्मक संदेश है। धर्म संसद पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में अभिमत देना ठीक नहीं होगा क्योंकि सनातन परंपरा हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।